कटनी में गर्भवती पत्नी सहित युवक की एक्सीडेंट में मौत, ट्रक ने 10 मीटर तक दोनों को घसीटा
Views: 37
बड़वारा में पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मारकर घसीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों अपनी गर्भवती पत्नी को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, जबकि उनकी तीन साल की बेटी बच गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 25 Mar 2025 06:31:46 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Mar 2025 11:30:22 PM (IST)
HighLights
- पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई।
- तीन साल की बेटी अनन्या बच गई।
- ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। पत्नी गर्भ से थी। घर में खुशियां आने वाली थीं। पति तकलीफ होने पर कटनी में डॉक्टर को दिखाने जा रहा था। दोनों बाइक से बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक बेलगाम ट्रक ने दोनों को टक्कर मारकर घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है। उनके साथ बैठी तीन साल की बेटी बच गई है।
मंगलवार की दोपहर को हुई घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे अस्पताल पहुंचाया और ट्रक को जब्त कर लिया है।
पत्नी को डॉक्टर के पास ले जा रहा था युवक
- जानकारी के अनुसार कुंवरपुरा जिला ग्वालियर निवासी विजय सिंह बघेल (30 साल) कुछ साल पहले बड़वारा में रहने आ गया था। वह अपनी पत्नी मालती सिंह बघेल (28 साल) के साथ रहता था। युवक बड़वारा में चाट-फुल्की का ठेला लगाता था।
- कुछ दिन पूर्व उसने बड़वारा का ठेला अपने साले को दे दिया था। उसके बाद बरही जाकर किराए के मकान में रहते हुए वहां पर चाट-फुल्की बेचने का काम करने लगा था। उसकी 3 साल की बेटी अनन्या सिंह बघेल है। पत्नी दोबारा गर्भवती थी। मंगलवार को उसके पेट में कुछ तकलीफ हुई, तो युवक बाइक से पत्नी काे डॉक्टर को दिखाने ले गया था। उसके बाद साथ बेटी अनन्या भी थी।
मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक ने मारी टक्कर
- बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे के लगभग वह बाइक से बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में मोड़ के पास पहुंचा। उसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी ट्रक में फंस गए। चालक उनको लगभग दस मीटर तक घसीटता चला गया।
- चालक ने ट्रक रोका और मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने से बाइक में बैठी उनकी तीन साल की बेटी अनन्या सड़क किनारे गिर गई। वह बच गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
- घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्ती का प्रयास किया, जिसमें उनके बरही निवासी होेने की जानकारी लगी। उनके परिचितों को सूचना दी गई। उनकी तीन वर्षीय बेटी को भी पुलिस ने रिश्तेदाराें के हवाले किया।
- दोनों के शव को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। आवश्यक कार्रवाई करते हुए शाम को उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।