कापसी में स्वास्थ्य शिविर, 300 ग्रामीणों का किया उपचार

कापसी में स्वास्थ्य शिविर, 300 ग्रामीणों का किया उपचार


ईरकबुट्टा गांव में सीमा सुरक्षा बल के 87 बटालियन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

By

Edited By:

Publish Date: Sun, 04 May 2014 12:25:54 AM (IST)

Updated Date: Sun, 04 May 2014 07:05:56 PM (IST)

कापसी में स्वास्थ्य शिविर, 300 ग्रामीणों का किया उपचार

चारामा/कापसी (ब्यूरो)। ईरकबुट्टा गांव में सीमा सुरक्षा बल के 87 बटालियन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के गांव के करीब 300 ग्रामीणों का इलाज किया गया।

सुदूर वनांचल क्षेत्र में बीएसएफ ने चिकित्सा सुविधा के साथ दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण किया। शिविर सुबह 10ः30 बजे से शाम 6 बजे तक चला। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों का इलाज किया गया।

क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। ईरकबुट्टा, उडुमगांव, खैरकट्टा, कारेकट्टा, हुरबे, हुरेलि, बडेपरालि, पीव्ही न.1, पीव्ही नं. 2 के ग्रामीणों ने 300 मरीजों का शिविर में इलाज किया गया। सीमा सुरक्षा बल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरएन मांझी, कमांडर मानसिंग की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुई।

इस दौरान कंपनी कमांडर संजय कुमार गुप्ता, निरीक्षक ध्रुव थापा, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, उप निरीक्षक बालूराम, डा. हरिओम कुमार, अतनु दास महन्त, सीमा सुरक्षा बल 87 बटालियन सहित आदि उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *