क्‍लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे बच्‍चे, छत से टपक रहा पानी, वीडियो वायरल

क्‍लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे बच्‍चे, छत से टपक रहा पानी, वीडियो वायरल


बारिश के दौरान स्कूल की टपकती छत के नीचे बच्चों को छाता लेकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। कबीरधाम जिले के पंडरिया गांव में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल की जर्जर स्थिति में बच्चे पढ़ाई कर रहे बच्चों का वीडियो सामने आया है।। स्थानीय निवासी इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत की बात कही है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 27 Jul 2024 04:50:14 PM (IST)

Updated Date: Sat, 27 Jul 2024 05:09:58 PM (IST)

क्‍लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे बच्‍चे, छत से टपक रहा पानी, वीडियो वायरल
स्कूल में टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ रहे बच्चे।

HighLights

  1. छत्‍तीसगढ़ के एक स्कूल का वीडियो आया सामने
  2. कवर्धा जिले में शासकीय स्कूल का भवन जर्जर
  3. बारिश में टपकती छत के नीचे बैठ रहे विद्यार्थी

नईदुनिया न्यूज, कवर्धा। गांव, अंचलों में शिक्षा व्‍यवस्‍था के लिए सरकारी दावों की हकीकत चौंकाने वाली है। शासकीय स्‍कूलों में अव्‍यवस्‍थाओं को उजागर करता एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हैरानी होती है। बोडला ब्लॉक की एक स्कूल में छाता लेकर क्लासरूम में पढ़ाई करने का बच्चों का वीडियो सामने आया है। मामला बोडला विकासखंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित पंडरिया गांव का है। ग्राम पंडरिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बारिश के दौरान टपकती छत के नीचे बच्चे छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं।

जिले के कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, ऐसे ही बोडला ब्लाक के गांव पंडरिया में स्थिति इतनी गंभीर है। स्कूल की छत से पानी टपकने की समस्या के कारण बच्चे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है।

naidunia_image

स्थानीय निवासियों की शिकायतें

छाता लेकर पढ़ाई करने वाला विडियो वायरल हुआ, इसमें 12 से 15 बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते नजर आए। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

गांव वालों का कहना है कि वे जल्द ही जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करेंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

naidunia_image

स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर

बारिश होते ही स्कूल की छत से पानी टपकता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। पेड़ गिरने से स्कूल का बाथरूम ध्वस्त हो चुका है, जिससे बच्चों को शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ता है।

स्कूल की छत से पानी टपक रहा है, लेकिन ग्रामीण वहां छाता लेकर पहुंचे थे जिनके छाते को बच्चे स्कूल में लेकर बैठ गए थे। किसी शरारती तत्व ने वीडियो वायरल किया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही बच्चों को अतिरिक्त कक्ष में बैठाया गया है।

वाई.डी. साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *