झाबुआ में डैम के गेट चुराकर ले जा रहे थे कबाड़ी, 3 गिरफ्तार
झाबुआ में कबाड़ खरीदने के नाम पर चोरी करने वाले तीन उत्तर प्रदेश के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से चोरी के तीन डैम गेट बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 23 Aug 2024 10:20:53 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Aug 2024 10:20:53 PM (IST)
HighLights
- कबाड़ खरीदने के नाम पर चोरी कर रहे कबाड़ूी
- चोरी के 1.50 लाख रुपये के तीन डैम गेट जब्त
- उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी 3 कबाड़ी गिरफ्तार
नईदुनिया प्रतिनिधि, आलीराजपुर : कबाड़ा खरीदने के नाम पर क्षेत्र में चोरी को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले हैं और झाबुआ में रहकर क्षेत्र में कबाड़ खरीदने के नाम पर सक्रिय थे। आरोपितों के पास से डैम के चोरी किए गए लोहे के तीन गेट जब्त किए गए हैं। आम्बुआ थाना क्षेत्र के गांव छोटा इटारा में तीन युवक कबाड़ खरीदने के नाम पर लोडिंग वाहन में क्षेत्र में घूम रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया।
उत्तर प्रदेश के हैं कबाड़ी
थाना प्रभारी समीर खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी मोहम्मद साजिद खान, आशिफ तैयब अली व उत्कर्ष कृष्णचंद चौधरी झाबुआ में कब्रिस्तान के पास रह रहे थे। उन्होंने पूछताछ में छोटा इटारा में पुराने डैम पर लगे तीन गेट चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपित ये गेट चुराकर झाबुआ की ओर जा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त किए गेट का मूल्य लगभग 1.50 लाख रुपये है।
ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी
वर्षा के मौसम में गिरोह द्वारा चालू लाइन में ट्रांसफार्मर से ऑयल निकालने की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अधिकारी चिंता में है कि चालू लाइन के ट्रांसफार्मर से ऑयल निकालना बहुत बड़ी बात होती है। यह ऐसा जानकार व्यक्ति इस क्षेत्र में जो बार-बार विद्युत लाइन में लगे ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी की जा रही है। क्षेत्र की घटनाएं बोलासा, धतुरिया, तारखेड़ी, गरबाखेड़ी में निरंतर जारी है।
अभी तक इस क्षेत्र में 15 ऐसे ट्रांसफार्मर में ऑयल अज्ञात लोगों द्वारा निकाला गया है। प्रदीप सिंह तारखेड़ी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आइल निकलने की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है। विभाग के अधिकारी हेमंत बामनिया ने बताया कि बोलासा क्षेत्र में 15 ट्रांसफार्मर में से आयल निकाला गया है। दिनों दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस संबंध में पुलिस चौकी झकनावदा में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।