थर्मल इमेज व नाइट विजन ड्रोन कैमरों से दुष्कर्म आरोपित की तलाश, SP भी छान रहें जंगल की खाक

थर्मल इमेज व नाइट विजन ड्रोन कैमरों से दुष्कर्म आरोपित की तलाश, SP भी छान रहें जंगल की खाक

Views: 14


हरदा जिले में पुलिस दुष्कर्म के आरोपित सुनील कोरकू की तलाश में जुटी है। एसपी अभिनव चाैकसे खुद जंगलों में खोजबीन कर रहे हैं। कलेक्टर ने नाइट विजन और थर्मल इमेज ड्रोन कैमरा मंगवाए हैं ताकि रात के अंधेरे में भी तलाश की जा सके।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 26 Sep 2024 10:04:54 PM (IST)

Updated Date: Thu, 26 Sep 2024 10:04:54 PM (IST)

थर्मल इमेज व नाइट विजन ड्रोन कैमरों से दुष्कर्म आरोपित की तलाश, SP भी छान रहें जंगल की खाक
थर्मल इमेज ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

HighLights

  1. जंगल में दुष्कर्म आरोपी की तलाश में पुलिस
  2. एसपी खुद कर रहे जंगलों की छानबीन
  3. नाइट विजन और थर्मल इमेज ड्रोन उपयोग

नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा : छीपाबड़ थाना क्षेत्र में चार साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म की घटना को 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस आरोपित तक नहीं पहुंच सकी है। जिले का पुलिस बल आरोपित की तलाश के लिए सक्रिय है, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हो रही है। एसपी अभिनव चाैकसे खुद दो दिनों से सिराली क्षेत्र के जंगल की खाक छान रहे हैं।

जंगल में आरोपित की तलाश

पुलिस की कई टीम आरोपित की तलाश के लिए हरदा सहित खंडवा जिले में भेजी गई हैं। रात में भी पुलिस सर्चिंग अभियान बंद नहीं कर रही है। अंधेरे के कारण सर्चिंग अभियान में खलल पड़ रहा है। इसके लिए कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि मप्र इलेक्ट्रानिक विकास निगम के अधिकारियों से चर्चा कर नाइट विजन और थर्मल इमेज सुविधायुक्त ड्रोन कैमरा मंगवाया।

नाइट विजन और थर्मल इमेज ड्रोन कैमरो से तलाश

कलेक्टर ने बताया कि ड्रोन को मुंबई से प्लेन के माध्यम से भोपाल और भोपाल से सड़क मार्ग से हरदा लाया गया है। ड्रोन कैमरे की मदद से घने जंगलों में रात के अंधेरे में भी आरोपित की खोज करने में आसानी होगी। कैमरे के माध्यम से घने जंगलों में छुपे व्यक्ति को रात में भी आसानी से खोजा जा सकेगा। रात के अंधेरे में दूरस्थ घने जंगलों में छुपे आरोपित को चिन्हित किया जा सकता है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि स्पेशल कैमरे की मदद से आरोपित खोजने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

जंगल की खाक छान रही पुलिस

आरोपित सुनील कोरकू खंडवा जिले के खारी टिमरनी गांव का रहने वाला है। यह गांव हरदा, खंडवा और बैतूल जिले की सीमा के पास है। आरोपित जंगल को अच्छे से जनता है, जिसका वह फायदा उठा रहा है। उसके पास कोई मोबाइल भी नहीं है। इस कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है।

वह खंडवा जिले के अंतर्गत दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद था, जो कुछ दिन पहले ही बाहर आया था। पुलिस के अनुसार आरोपित सिराली क्षेत्र के जंगल में ही कहीं छुपा है। दो रात से पुलिस जंगल की खाक छान रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 344,992