बहुत शातिर है एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ का नाबालिग, पहले कर चुका ऐसे-ऐसे कांड

बहुत शातिर है एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ का नाबालिग, पहले कर चुका ऐसे-ऐसे कांड

Views: 12


नाबालिग ने मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई 119 में बम होने का एक्स पोस्ट किया था, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट में लैंडिंग करानी पड़ी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने के बाद मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट तक खलबली मच गई थी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 15 Oct 2024 11:14:18 AM (IST)

Updated Date: Tue, 15 Oct 2024 02:21:20 PM (IST)

बहुत शातिर है एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ का नाबालिग, पहले कर चुका ऐसे-ऐसे कांड
बम की झूठी अफवाह फैलने के कारण यात्रियों समेत कई अधिकारियों-कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा था।

HighLights

  1. 17 वर्ष बताई गई है आरोपी की उम्र
  2. रात में पहुंची थी मुंबई पुलिस की टीम
  3. मंगलवार सुबह अपने साथ ले गई

नई दुनिया, राजनांदगांव। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का मुंबई पुलिस ने पता लगा लिया है। मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंची और यहां से एक नाबालिग को अपने साथ ले गई।

जानकारी के मुताबिक, शहर के सन सिटी निवासी अग्रवाल परिवार के 17 वर्षीय नाबालिग ने सोशल मीडिया के जरिए विमान में बम होने की अफवाह फैलाई थी। मुंबई से उड़ान भरने के बाद विमान को इमजरेंसी में नई दिल्ली में लैंड करवाया गया था।

naidunia_image

रात में पहुंची मुंबई पुलिस, सुबह साथ ले गई

  • मुंबई पुलिस की विशेष पांच सदस्यीय टीम सोमवार शाम राजनांदगांव पहुंची थी। शाम को ही नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी। मंगलवार सुबह पुलिस नाबालिग को अपनी अभिरक्षा में मुंबई ले गई।
  • एक दिन पहले बम की झूठी मैसेज सामने आने के बाद तत्काल मुंबई पुलिस कमिश्नर ने विशेष जांच टीम बनाई, जिसमें 2015 बैच के आईपीएस को कमांड दी। टीम को मुंबई पुलिस के डीसीपी मुंबई एयरपोर्ट मनीष कलवानिया ने लीड किया।
  • पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग काफी शातिर है। इससे पहले भी उसने कई लोगों के मोबाइल फोन को हैक किया था, जिसकी शिकायत शहर के कोतवाली थाना में हुई थी और जांच की जा रही है।
  • चार माह पहले इसी नाबालिग ने ट्रेन को उड़ाने का मैसेज इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रेलवे डीजी को भेजा था। हाल ही में 26 सितंबर को उसने नींद की दवा खाकर आत्महत्या करने का वीडियो बनाकर राजनांदगांव रेंज के आईजी को मैसेज किया था।

कारोबारी का बेटा है आरोपी

अब तक की जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग शहर के एक कारोबारी का बेटा है। इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने 17 साल के नाबालिग समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

कई घंटे चली थी जांच, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

विमान को दिल्ली में लैंड करवाया गया। सभी यात्रियों को तत्काल नीचे उतारा गया। इसके बाद विमान की जांच की गई। चप्पा-चप्पा तलाशने के बाद भी विमान में कुछ नहीं मिला। अधिकारियों को समझ आ गया था कि यह एक फर्जी मैसेज था। इसके बाद विमान ने न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी। वहीं, मुंबई में पुलिस ने मैसेज करने वाले की जांच शुरू कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 318,396