बासनवाही व हल्बा में लो-वोल्टेज की समस्या –
विकासखंड के ग्राम पंचायत बासनवाही और हल्बा में लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामवासी आंदोलन की तैयारी में हैं। लो-वोल्टेज के चलते पंखे-कूलर काम नहीं करने से ग्रामीणों को भरी गर्मी में रतजगा करनी पड़ रही है। खेतों में पंप नहीं चलने से फसल सूख रही है। इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 01 May 2014 12:38:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 May 2014 02:37:06 PM (IST)
चारामा। विकासखंड के ग्राम पंचायत बासनवाही और हल्बा में लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामवासी आंदोलन की तैयारी में हैं। लो-वोल्टेज के चलते पंखे-कूलर काम नहीं करने से ग्रामीणों को भरी गर्मी में रतजगा करनी पड़ रही है। खेतों में पंप नहीं चलने से फसल सूख रही है। इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।
ग्राम पंचायत बासनवाही में पिछले कुछ सालों से राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत आवासपारा में एक सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इसमें पहले की अपेक्षा वर्तमान में चार गुना लोड अधिक बढ़ गया है। ग्राम पंचायत में इसी ट्रांसफार्मर से कई बोर चलाए जाते हैं। यहां की जनसंख्या भी दुगुनी हो चुकी है। ऐसे में सिंगल ट्रांसफार्मर से ग्राम पंचायत में लो-वोल्टेज की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
ग्राम पंचायत बासनवाही के सरपंच जोहर तारम, धनश्याम सिन्हा, फकीर गोटा, विजय तारम, नंदी साहू, दुलारी बाई, गंगाबाई हिरवानी, फुलवती कोर्राम, देवली शोरी, धनेश्वरी कोर्राम, हेमलता विश्वकर्मा, रेमनबाई पोया, भागवत राम तारम, सालिकराम शोरी, बंशीराम, रामदास मंडावी, रविकिशोर मंडावी, प्रकाश राम, गणेश्वरी उईके, देवकुमार कोर्राम एवं पूर्व उपसरपंच देवेन्द्र सोनी ने बताया कि ग्राम में कई सालों से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। खेतों में लगे बोर में पानी नहीं आ पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 3 और 4 में पिछले अगस्त माह में आंधी तूफान के कारण पोल टूट गया था, जिसे बनाने की मांग बार बार करने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को विद्युत पोल स्वयं लाकर देने की बात कही जाती है। साथ ही चेतावनी दी है कि ग्राम में अगर जल्द ही नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है, तो कलेक्टर कार्यालय के सामने आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
पेयजल संकट से भी गुजर रहे
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पीने के पानी के लिए हैंडपम्प है लेकिन गर्मी के समय में उनमें पानी नीचे उतर जाता है। जो हैंडपम्प चालू हैं, उनमें लाल पानी आने लगा है। ग्राम के तालाब गर्मी में सूख चुके हैं। अब ग्रामीणों के पास निस्तारी के लिए कोई साधन नहीं है। ग्रामीणों ने शासन से नल जल योजना ग्राम में शुरू करने की मांग की है।
जल्द होगा समस्या का निवारण : गायत्री
इस संबंध में लखनपुरी सब स्टेशन की अधिकारी गायत्री गावड़े ने कहा कि ग्राम की स्थिति का पता लगाया जाएगा। अगर वहां ट्रांसफार्मर को लेकर समस्या आ रही है तो उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।