मां की मौत के कुछ घंटे बाद ही बेटे को उल्टी हुई और अकड़ गया शरीर

मां की मौत के कुछ घंटे बाद ही बेटे को उल्टी हुई और अकड़ गया शरीर

Views: 4


मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी के समनापुर केत वनग्राम जीलन में मां बेटे की मौत होने से हड़कंप मच गया। एसडीएम समनापुर बीएमओ और जनपद सीईओ के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया यहां उल्टी से मौत हुई है, जबकि अधिकारियों की टीम गांव पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्वाभाविक मौत हुई है।

By Ashish Shukla

Publish Date: Thu, 26 Sep 2024 02:34:04 PM (IST)

Updated Date: Thu, 26 Sep 2024 02:34:04 PM (IST)

मां की मौत के कुछ घंटे बाद ही बेटे को उल्टी हुई और अकड़ गया शरीर
मृतक के घर पहुंचकर जानकारी लेते एसडीएम और बीएमओ व मौजूद अन्य लोग।

HighLights

  1. डायरिया से मौत पर डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक।
  2. गांव के जल स्रोतों में किया गया क्लोरिनेशन।
  3. एसडीएम डॉक्टर के साथ गांव तक पहुंचे।

नईदुनिया, डिंडौरी समनापुर (Dindori News)। जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत वनग्राम जीलन में एक ही दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे की मौत होने से हड़कंप मच गया। मां की मौत के कुछ घंटे बाद बृजलाल को एक उल्टी हुई और उसका शरीर अकड़ गया। कुछ देर में ही उसकी भी मौत हो गई। डिंडौरी एसडीएम रामबाबू देवांगन, समनापुर बीएमओ और जनपद सीईओ के साथ गांव पहुंचे। उनके द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों के घर जाकर जानकारी ली गई। गांव के जल स्रोतों का क्लोरिनेशन कराया गया है।

डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्वाभाविक मौत हुई

ग्रामीण यहां उल्टी से मौत होना बता रहे हैं, जबकि अधिकारियों की टीम गांव पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्वाभाविक मौत हुई है। उसके बेटे की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जानकारी में बताया गया कि 22 सितंबर को बनिहारिन बाई पति चैन सिंह 70 वर्ष और उसके बेटे बृजलाल पिता चैन सिंह 45 वर्ष की मौत हो गई।

मार्ग न होने से ट्रैक्टर पर अधिकारी और डॉक्टर पहुंचे

जानकारी लगने पर एसडीएम रामबाबू देवांगन गांव पहुंचे। यहां तक पहुंच मार्ग न होने से ट्रैक्टर में सवार होकर अधिकारी और डॉक्टर गांव तक पहुंचे। ग्रामीणों से जानकारी ली गई है। बताया गया कि संदिग्ध मौत हुई है। यद्यपि मृतकों का पोस्ट मार्टम नहीं कराया गया। इस मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

अधिकारी लगभग छह किलोमीटर तक पैदल चले

एसडीएम ने बताया कि डॉक्टर ने दोनों की मौत स्वभाविक बताया है। गौरतलब है कि जिले में लगातार डायरिया से मौत होने के पहले भी मामले सामने आते रहे हैं। गांव तक बदहाल सड़क होने के चलते अधिकारी लगभग छह किलोमीटर तक पैदल और ट्रैक्टर से सफर किए। एसडीएम ने गौराकन्हारी स्कूल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में जनपद सीईओ भी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 345,070