मां को कुएं में गिरता देख उसके दो मासूम बच्चों ने भी लगाई छलांग, तीनों की मौत

मां को कुएं में गिरता देख उसके दो मासूम बच्चों ने भी लगाई छलांग, तीनों की मौत

Views: 15


पेटलावद के भेंसवाड़ा गांव में एक महिला कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला को गिरते देख उसके दो छोटे बच्चे भी कुएं में कूद गए और उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव निकालकर पीएम के लिए भेजे हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 17 Sep 2024 07:56:24 PM (IST)

Updated Date: Tue, 17 Sep 2024 07:56:24 PM (IST)

मां को कुएं में गिरता देख उसके दो मासूम बच्चों ने भी लगाई छलांग, तीनों की मौत
महिला और उसके दो बेटे कुएं में गिरे।

HighLights

  1. कुएं में गिरी महिला और उसके दो बेटों की मौत
  2. पानी भरने गई थी महिला, पैर फिसलने से गिरी
  3. 4 और 2 साल के बच्चे मां को देख कुएं में कूदे

नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ : पेटलावद क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक बजे एक महिला गांव के कुएं में जा गिरी। पानी भरने गई महिला का पैर फिसला और वह कुएं में गिर गई। उसे गिरता देख उसके दो बच्चों ने भी कुएं में छलांग लगा दी। घटना में तीनों ही लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव निकालकर पीएम के लिए भेजा।

मां को गिरता देख मासूम बेटे भी कूदे

पेटलावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलाखेड़ी के समीप भेंसवाड़ा गांव की 30 वर्षीय महिला माया पति तेजा अमलीयार अपने खेत पर बने कुएं पर पानी भरने गई थी। इस दौरान महिला का पैर फिसला और वह कुंए में गिर गई। इस दौरान महिला के साथ दो मासूम बच्चे जिसमें चार साल के रोहित व दो साल का अंकित भी जो अपनी मां को कुएं में गिरते देखा मां को बचाने के लिए कुएं में कूद गए। इससे दोनों मासूम बच्चों की भी कुएं में गिरने से ही मौत हो गई।

मां सहित तीनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। पेटलावद थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को निकाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 318,459