मुंबई की बारिश में शुरू हुआ ‘इश्क वाला लव’
बारिश यकीनन दिलों में रोमांस पैदा करती है।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 06 Jul 2016 11:10:34 AM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Jul 2016 11:13:14 AM (IST)
बारिश यकीनन दिलों में रोमांस पैदा करती है। यह वक्त है बूंदों में भीगकर इश्क में सराबोर हो जाने का। समुद्र के किनारे बैठे युवाओं का रोमांस बारिश में दोगुना हो जाता है। मुंबई की बारिश में एक-दूसरे का हाथ थामें बैठे ये कपल बारिश का असली मजा ले रहे हैं। देखिए तस्वीरें: