लापता हुए किशोर के चाचा के बेटे को उठा ले गई पुलिस, की मारपीट

लापता हुए किशोर के चाचा के बेटे को उठा ले गई पुलिस, की मारपीट


भितरवार। नईदुनिया न्यूज स्थानीय पुलिस का अमानवीय कृत्य उस समय सामने आया जब उसने घर से एक किशोर के लापता होने पर किशोर के चचेरे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूछताछ के नाम पर रातभर पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों से प्रताड़ित होकर पिटे। उक्त युवक ने इस कृत्य की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

By Nai Dunia News Network

Edited By: Nai Dunia News Network

Publish Date: Sun, 31 Oct 2021 10:47:51 PM (IST)

Updated Date: Sun, 31 Oct 2021 10:47:51 PM (IST)

लापता हुए किशोर के चाचा के बेटे को उठा ले गई पुलिस, की मारपीट

भितरवार। नईदुनिया न्यूज

स्थानीय पुलिस का अमानवीय कृत्य उस समय सामने आया जब उसने घर से एक किशोर के लापता होने पर किशोर के चचेरे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूछताछ के नाम पर रातभर पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों से प्रताड़ित होकर पिटे। उक्त युवक ने इस कृत्य की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के सामने वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले घनश्याम प्रजापति का 17 वर्षीय पुत्र दिनेश प्रजापति बीते रोज शनिवार को घर से लापता हो गया। जिसकी रिपोर्ट उसके परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई। इसके बाद लापता हुए किशोर को खोजने की कार्रवाही पुलिस ने शुरू की। इस दौरान पुलिस कर्मी शनिवार की देर रात उक्त किशोर के चाचा बालकिशन के पुत्र रिंकू प्रजापति उम्र 22 वर्ष को उठाकर थाने ले आई। जहां पुलिस कर्मियों ने शंका के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने तीन घंटे तक उक्त युवक की जमकर मारपीट की। जिससे उसके हाथ पैरों में सूजन आ गई। वहीं दूसरे रोज रविवार को सुबह 8 बजे लापता हुए किशोर दिनेश प्रजापति घर वापस लौट आया। जिसे परिजन थाने लेकर पहुंचे। इसके बाबजूद भी दिनेश और रिंकू को पुलिस शाम तक थाने बैठाए रही। वहीं इसके बाद थाने से छूटे रिंकू प्रजापति ने पुलिस द्वारा पिटाई के बाद हाथ पैरों में पड़े नील के निशान दिखाते हुए। गौसेवकों को अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस के इस अमानवीय कृत्य शिकायती पत्र और दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *