लिंग को मोटा, लंबा और बड़ा करने का तरीका – How To Make Penis Thicker, Longer And Bigger In Hindi

लिंग को मोटा, लंबा और बड़ा करने का तरीका – How To Make Penis Thicker, Longer And Bigger In Hindi

Views: 3



आज इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स लिंग बढ़ाने का तरीका व लिंग को लंबा करने की विधि को लेकर कई दावे करती हैं। लेकिन यह दावे करने वाली सभी वेबसाइट क्या सच कहती होगी? इस बारे में सभी लोग असमंजस में रहते हैं। भारतीय पुरुषों के बीच लिंग के आकार को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। वहीं लोग कुछ गलत तरीकों को अपनाकर अपने लिंग के साइज को बढ़ाने के उपाय खोजते रहते हैं। पुरुषों में इस अंग को बढ़ाने की उत्सुकता के चलते ही लिंग बढ़ाने की दवाओं व उत्पादों का बाजार आज अरबों रुपयों पर पहुंच गया है।

विशेषज्ञों का मनना हैं कि अपने लिंग को छोटा मानकर तनाव में रहने वाले अधिकतर पुरुषों के लिंग की लंबाई सामान्य ही होती है। वहीं विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि लिंग बढ़ाने व लंबा करने की दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले पुरुषों को उस विषय पर डॉक्टरों से सलाह ले लेनी चाहिए।

(और पढ़ें – सेक्स एजुकेशन)

दरअसल, लिंग का आकार आपके शरीर के अनुसार ही होता है। लिंग के आकार को लेकर आप परेशान हैं, तो आपको किसी विशेषज्ञ के पास जाकर काउसिलिंग करवानी चाहिए। वह आपकी समस्या की सही वजह बता पाएंगे। वैसे तो लिंग के आकार को बढ़ाने के उपाय कम हैं लेकिन आप फिट रहकर और वजन को कम करके भी इस काम को आसान बना सकते हैं।

(और पढ़ें – sex ke fayde) 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 557,758