सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल डालने वाले दुकानदारों को थमाए नोटिस, – Datia new
इंदरगढ़ । नईदुनिया न्यूज दतिया-सेंवढ़ा मार्ग पर सड़क किनारे बिल्डिंग मेटेरियल के ढेर लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर रहे दुकानदारों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने नोटिस जारी कर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं । नईदुनिया ने 26 जून को इस बारे में खबर प्रकाशित कर नगर परिषद् का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके बाद हरकत में आइ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 03 Jul 2020 04:04:47 AM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Jul 2020 04:04:47 AM (IST)
इंदरगढ़ । नईदुनिया न्यूज
दतिया-सेंवढ़ा मार्ग पर सड़क किनारे बिल्डिंग मेटेरियल के ढेर लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर रहे दुकानदारों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने नोटिस जारी कर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं । नईदुनिया ने 26 जून को इस बारे में खबर प्रकाशित कर नगर परिषद् का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके बाद हरकत में आई नगर परिषद् ने कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी और प्रशासक वीरेन्द्र सिंह बघेल ने नगर में सड़क किनारे सामान रखकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस थमाए। जारी नोटिस में उक्त दुकानदारों को शीघ्र सामान उठाने के निर्देश के साथ भविष्य में आम रास्ते को अवरुद्ध न करने की समझाइश दी गई। मालूम हो कि नगर के दतिया-सेंवढ़ा, ग्वालियर और भांडेर रोड पर कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने अस्थाई अतिक्रमण कर सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल और अन्य सामान रखने से आने-जाने वाले राहगीरों और वाहनों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अक्सर यहां जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। इस समस्या को नईदुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित कर संबंधितों का ध्यान आकर्षित किया था। खबर का असर हुआ और परिषद ने दुकानदारों को नोटिस जारी किए। जिन लोगों को नोटिस थमाए गए हैं उनमें जावेद खां, लल्लूराम कुशवाह, हेमंत साहू, जय कामता ट्रेडर्स, श्रीकृष्ण ट्रेडर्स सहित अन्य दुकानदार शामिल हैं। इनसे सड़क किनारे रखा सामान हटाने को कहा गया है। अन्यथा स्थिति में नगर परिषद द्वारा सामान की जब्ती कर चालानी कार्रवाई करने की बात कही गई है। इस बारे में सीएमओ ने बताया कि इस तरह के अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर शुरू की जाएगी। ताकि आवागमन अवरुद्ध न हो।