6 माह में लौटा दूंगा, आपके मोहल्ले का हूं… चोर ने दुकान में छोड़ी चिट्ठी, पुलिस पढ़कर हैरान

6 माह में लौटा दूंगा, आपके मोहल्ले का हूं… चोर ने दुकान में छोड़ी चिट्ठी, पुलिस पढ़कर हैरान


खरगोन के जमींदार मोहल्ले में रॉयल फूड दुकान से ढाई लाख रुपये चोरी हुए। चोर ने एक चिट्ठी छोड़ते हुए मजबूरी में चोरी की बात कही और छह महीने में पैसे लौटाने का वादा किया। पुलिस इस अनोखे मामले की जांच कर रही है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 07 Apr 2025 05:59:05 PM (IST)

Updated Date: Tue, 08 Apr 2025 02:20:20 AM (IST)

6 माह में लौटा दूंगा, आपके मोहल्ले का हूं... चोर ने दुकान में छोड़ी चिट्ठी, पुलिस पढ़कर हैरान
खरगोन में चोर की चिट्ठी पढ़ कर पुलिस हैरान। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. चोर ने चिट्ठी में माफी मांगते हुए वादा किया।
  2. ढाई लाख रुपये चुराने की मजबूरी बताई।
  3. छह महीने में पैसे लौटाने का आश्वासन दिया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन। कर्ज की मजबूरी के कारण यह चोरी कर रहा हूं, आपके मोहल्ले का ही निवासी हूं। ढाई लाख रुपये की जरूरत है, इसलिए उतने ही ले जा रहा हूं। हां, छह महीने में वापस लौटा दूंगा। आपके ही मोहल्ले का हूं। खरगोन में रविवार रात को जमींदार मोहल्ले में कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने वाली रायल फूड दुकान में चोरी हो गई।

काउंटर से ढाई लाख रुपये गायब था। इसके साथ ही चिट्टी मिली है। चोर ने व्यापारी से चोरी के लिए माफी मांगी है। अगले छह महीने में रुपये लौटाने का वादा भी किया।

पुलिस चिट्ठी पढ़कर हुई हैरान

  • चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसआइ अशरफ खान ने बताया कि पत्र बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित व्यापारी जुजर बोहरा का कहना है कि दुकान में रखे बैग में कुल 2 लाख 84 हजार रुपये थे। अज्ञात चोर 2.5 लाख रुपए लेकर गया है। चोर दुकान में प्याऊ के ऊपर की तरफ से घुसा था।
  • पुलिस का कहना है कि इतनी चोरियां हुई हैॆ। आरोपी गिरफ्तार किए हैं, लेकिन इस तरह की चिट्टी पहली बार मिली है। इस चिट्ठी के माध्यम से चोर बकायदा ईमानदारी से रुपये लौटाने की बात कह रहा है।

छह महीने में लौटा दूंगा आपके पैसे

  • अज्ञात चोर ने दुकान में पत्र छोड़ा है। इसमें उसने दुकान मालिक से इसके लिए माफी मांगी। चिट्ठी में उसने लिखा कि मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। मुझ पर बहुत कर्जा है। मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा, लेकिन मुझे थोड़ा समय लगेगा।
  • मैंने पैसे नहीं चुकाए तो मुझे जेल हो जाएगी, इसलिए में रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर से आके पैसे ले रहा हूं। मैंने उतने ही पैसे लिए हैं, जितना कर्जा चुकाना है। बाकी किसी भी सामान को कुछ नहीं करूंगा।
  • मैं छह महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा। मैं सामने भी आ जाऊंगा। मैं आपसे और आपके बेटे दोनों से हाथ जोड़ के माफी मांगता हूं। मैं रामनवमीं के दिन चोरी कर रहा हूं। मेरा चोरी का इरादा नहीं था, लेकिन मैं बहुत मजबूर हूं।
  • आप चाहो तो छह महीने बाद मुझे पुलिस में दे देना, लेकिन अभी मेरा पैसे चुराना बहुत जरूरी है। मैंने आपको सारी बातें सच-सच बता दीं। अभी मैं सामने नहीं आ पाऊंगा। आप मुझे अच्छे से जानते भी हो। जब मैं आपके पैसे आपको वापस दूंगा, तब आप मुझे सजा दे देना। छह महीने बाद पुलिस में दे देना।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *