शराब के नशे में हुई बर्बरता: गाली गलौज देने से मना करने पर युवक की हत्या, मृतक की दो दिन पहले हुई थी लव मैरिज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने चाकू मारकर कर दी। यह युवक दो दिन पहले लव मैरिज कर चुका था। हत्या के बाद आरोपी भाग निकला है। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक सुधार की कोशिश कर रहा था। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई है।
By Dinesh Kumar Chauhan
Publish Date: Sun, 27 Oct 2024 05:43:20 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Oct 2024 05:43:20 PM (IST)
HighLights
- मोहन नगर थाना के शांति नगर की घटना, आरोपी की तलाश जारी।
- आरोपी ने दो लोगों पर किया था वार, दूसरे युवक की भी हालत गंभीर।
नईदुनिया प्रतिनिधि, दुर्ग। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में शनिवार को शराब के नशे में धुत एक युवक ने दो अन्य युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के परिणामस्वरूप एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, दुर्ग के शांति नगर निवासी 23 वर्षीय परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू और उसका दोस्त 20 वर्षीय जितेंद्र सोनी दोपहर करीब ढाई बजे बाइक पर मोबाइल दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, उन्होंने आरोपी पिंटू उर्फ विकास क्षत्रिय को देखा, जो शराब के नशे में था। पिंटू ने जैसे ही उन्हें देखा, गाली-गलौज शुरू कर दी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
परमेश्वर और जितेंद्र ने उसे गाली देने से मना किया, जिसके बाद पिंटू और भी नाराज हो गया। उसने अचानक अपने पास से चाकू निकाल लिया और दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद पिंटू मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान परमेश्वर की मौत हो गई। जितेंद्र का इलाज अभी भी जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और घायलों के बीच पूर्व में विवाद था, जिसके कारण पिंटू ने उन पर हमला किया। यह भी सामने आया है कि पिंटू अक्सर शराब के नशे में रहता था और उसकी इस प्रवृत्ति के चलते कई बार विवाद हो चुके थे।
दो दिन पहले ही हुई थी लव मैरिज
पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले ही परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू की लव मैरिज हुई थी। बदमाश सुधरने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।