Gadar 2 Box Office Collection: इतने दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है ‘गदर 2’, कमा डाले इतने करोड़

Gadar 2 Box Office Collection: इतने दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है ‘गदर 2’, कमा डाले इतने करोड़

Views: 15


जवान की रिलीज के बाद भी गदर 2 मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का बिजनेस किया था।

By Ekta Sharma

Edited By: Ekta Sharma

Publish Date: Sat, 23 Sep 2023 11:29:08 AM (IST)

Updated Date: Sat, 23 Sep 2023 11:29:08 AM (IST)

Gadar 2 Box Office Collection: इतने दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है ‘गदर 2’, कमा डाले इतने करोड़
gadar 2 worldwide collection

HighLights

  1. गदर 2 काफी पहले ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी।
  2. गदर 2 को रिलीज हुए 43 दिन बीत चुके हैं।
  3. फिल्म ने दुनिया भर में 650 करोड़ के आसपास की कमाई की।

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक महीने बाद भी टिकी हुई है। फिल्म की रिलीज को इतने दिन बीत चुके हैं, उसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। भारत में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के साथ-साथ विदेश में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के बाद भी ‘गदर 2’ मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। ‘गदर 2‘ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का बिजनेस किया था।

जवान की आंधी में टिकी हुई है गदर 2

सनी देओल की फिल्म काफी पहले ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी। हालांकि, अब फिल्म की कमाई काफी धीमी हो गई है, लेकिन फिर भी ‘गदर 2’ लगातार कमाई कर रही है। ‘गदर 2’ को रिलीज हुए 43 दिन बीत चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 25 लाख की कमाई की। इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 522.25 करोड़ हो गया है। जी स्टूडियो की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म के नए टिकट प्राइस के बारे में बताया गया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “ऐसा ऑफर इंट्रोड्यूस किया है, जिसे आप मना नहीं कर पाएंगे। पूरे राष्ट्र में हो रही है इसकी बात। बुक कीजिए अपने टिकट से 150 रुपए।”

इतना रहा अब तक का कलेक्शन

बता दें कि गदर 2 ने दुनिया भर में 650 करोड़ के आसपास की कमाई की है। जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए हैं, उनके लिए काफी अच्छा मौका आने वाला है। फिल्म अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। शाहरुख खान की जवान की रिलीज का असर गदर 2 के साथ-साथ आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ पर भी देखने को मिला है। 24 दिनों के अंदर ‘गदर 2’ ने दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 22 सालों के बाद लौटी तारा और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 344,164