Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में अपनी पसंद के गाने को बनाएं कॉलर ट्यून, यहां देखें तरीका

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में अपनी पसंद के गाने को बनाएं कॉलर ट्यून, यहां देखें तरीका

Views: 15


Jio Caller Tune: फ्री में Caller Tune सेट करने के लिए आपको बस आसान प्रोसेस को करना होगा। जिसके बाद आपकी पसंद का गाना आपको कॉल करने वालों को सुनाई देगा।

By Kushagra Valuskar

Edited By: Kushagra Valuskar

Publish Date: Sun, 10 Mar 2024 04:16:46 PM (IST)

Updated Date: Sun, 10 Mar 2024 04:16:46 PM (IST)

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में अपनी पसंद के गाने को बनाएं कॉलर ट्यून, यहां देखें तरीका
Jio Caller Tune

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jio Caller Tune: यदि आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, Jio अपने ग्राहकों को मुफ्त में कॉलर ट्यून बनाने का मौका दे रहा है। फ्री में Caller Tune सेट करने के लिए आपको बस आसान प्रोसेस को करना होगा। जिसके बाद आपकी पसंद का गाना आपको कॉल करने वालों को सुनाई देगा।

जियो नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

कॉलर ट्यून को सेट करने का सबसे आसान तरीका MyJio एप है।

इसके लिए सबसे पहले MyJio प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।

अब एप को ओपन करें और म्यूजिक टैब पर जाएं।

अब नए पेज पर चार टैब खुलेंगे- होम, जियो ट्यून्स, ब्राउज और माई लाइब्रेरी।

जियो ट्यून्स को सिलेक्ट करने के बाद सॉन्ग टैब पर क्लिक करना है। अब आपको स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार दिखाई देगा। यहां अपना फेवरेट ट्रैक सर्च करें।

सॉन्ग पर क्लिक करें। प्रीव्यू सुनकर प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं। कुछ गाने मुफ्त हैं तो कुछ के लिए पैसे देने पड़ेंगे। अगर आपको फ्री में कॉलर ट्यून लगाना हैं तो फ्री वाले गाने को सिलेक्ट कर सेट जियोट्यून विकल्प पर क्लिक करें।

एयरटेल के ग्राहक कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

आप एयरटेल में Wynk Music एप की मदद से फ्री में कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं। आइए जानते हैं-

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से Wynk Music एप को डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2- अब ऐप को ओपन करने के बाद अपनी भाषाएं चुननी होंगी।

स्टेप 3- भाषाओं का चयन करने के बाद Done पर क्लिक करें।

स्टेप 4- होम स्क्रीन में बॉटम पर एयरटेल हेलोट्यून्स का आइकन दिखाई देगा।

स्टेप 5- यहां पर आप गाना सर्च कर सकते हैं। जिसे कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं। कॉलर ट्यून लगाने के लिए कुछ सेकंड का एड आपको देखना होगा। वह देखने के बाद कॉलर ट्यून फ्री में सेट हो जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 345,190