Apple का नया धमाका! सस्ते iPhone में मिलेगा 48MP कैमरा व A18 चिप, पढ़ें स्पेसिफिकेशन
एपल नए iPhone SE 4 पर काम कर रहा है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और लेटेस्ट A18 बायोनिक चिपसेट होगा। इसका डिजाइन iPhone 14 के समान हो सकता है, जिससे यह एक अफोर्डेबल विकल्प बनेगा।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 27 Oct 2024 01:01:12 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Oct 2024 01:06:27 PM (IST)
HighLights
- iPhone SE 4 में मिलेगा A18 बायोनिक चिप का दम।
- लॉन्च के साथ बढ़ेगा एप्पल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन बाजार।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Apple के मोबाइल की दुनिया भर में धूम रहती है। iphone 16 लॉन्च के बाद से लोगों को पसंद बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि एपल iphone SE 4 पर काम कर रहा है। इसको लोगों के लिए बजट फ्रैंडली रखने की संभावना है। इसके बारे में कई जानकारी सामने आई हैं, जिसको हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
कब होगी मार्केट में एंट्री?
आईफोन एसई 4 के बारे में एपल ने ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसको अप्रैल 2025 तक लॉन्च कर सकती है। एपल के इस फोन के बारे में कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी हैं।
आईफोन एसई 4 के स्पेसिफिकेशन
आईफोन एसई 4 के बारे में जानकारी सामने आई है कि इसकी डिस्प्ले 6.6 इंच की होगी। इसमें 48MP कैमरा रखा गया है। आपको बता दें कि यह इस सीरीज का पहला ऐसा मॉडल है, जिसमें 48MP कैमरा दिया है। इसमें ओलेड डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को रखा गया है।
डेटाबेस में हुआ लिस्ट
Apple के डेटाबेस में iPhone SE (2025) को कोडनेम V59 के तहत लिस्ट किया गया है। एक टिप्स्टर ने सोशल मीडिया पर इसके बैक पैनल की तस्वीर साझा की, जो iPhone 7 Plus के डिजाइन से मिलता-जुलता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है।
नए अपग्रेड फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
इस आईफोन में नए A18 बायोनिक चिपसेट को लगाया जा सकता है। यह फोन 8GB LPDDR5 रैम को सपोर्ट करेगा। इसको 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस आईफोन में पिछले एसई सीरीज के फोन की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स डाले गए हैं। इसको एआई फीचर्स के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।