Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होटल बुकिंग की फर्जी वेबसाइटों की आ गई बाढ़… आप भी रहें सावधान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। यहां करोड़ों सनातनी आस्था की डुबकी लगाएंगे। अब महासंगम पर साइबर अपराधियों की भी नजर है। होटल बुकिंग की फर्जी वेबसाइट्स बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 08 Jan 2025 08:49:05 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Jan 2025 09:02:38 AM (IST)
HighLights
- छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया अलर्ट
- फर्जी वेबसाइट्स की लिस्ट जारी
- बताए गए ठगी से बचने के उपाय
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था की डुबकी लगेगी। संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। इसके लिए लोगों ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन अगर आप ने थोड़ी से लापरवाही की, तो ठगी का शिकार हाे सकते है।
महाकुंभ के आगमन के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को ठगने की फिराक में हैं। ऐसे में रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।
रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- पुलिस ने बताया है कि प्रयागराज के 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात काटेज हैं। प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इनकी सूची जारी की है। इससे इतर जितने भी होटल, गेस्ट हाउस और काटेज हैं, उनकी बुकिंग सावधानी पूर्वक करें।
- पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी पूरी तरह से जांच जरूर लें, वर्ना आपके पैसे तो जाएंगे ही आपको सुविधा भी नहीं मिल पाएगी।
ठगों ने बनाए दर्जनों वेबसाइट
महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती दर्जनों वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बना लिया है। ठग लुभावनी स्कीम जारी करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
सस्ते दर पर काटेज, होटल बुक करने का झांसा देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। अगर आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है, तो हो सकता है कि आप जब महाकुंभ पहुंचेंगे तो पता चलेगा कि आप ठगी के शिकार हो चुके हैं।
सही वेबसाइट से करें बुकिंग
उत्तरप्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। ओपन करने के बाद फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद काटेज, होटल, गेस्ट हाउट सहित अन्य बुकिंग की जा सकती है।