Jawan Day 6 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ का जलवा, 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Jawan Day 6 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ का जलवा, 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Views: 8


7 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने 6 दिन में ही कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले पांच दिनों में शाहरुख की इस फिल्म ने बड़ी से बड़ी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

By Ekta Sharma

Edited By: Ekta Sharma

Publish Date: Wed, 13 Sep 2023 11:33:18 AM (IST)

Updated Date: Wed, 13 Sep 2023 11:33:18 AM (IST)

Jawan Day 6 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का जलवा, 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार
jawan box office day 6

HighLights

  1. ‘जवान’ ने 6 दिन में ही कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।
  2. पांच दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
  3. फिल्म ने हर दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Jawan Day 6 Box Office: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म लगातार कमाई कर रही है। भारत के साथ-साथ दुनियाभर में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 7 सितंबर को रिलीज हुई ‘जवान’ ने 6 दिन में ही कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले पांच दिनों में शाहरुख की इस फिल्म ने बड़ी से बड़ी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, अब ‘जवान’ का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। बता दें कि इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।

दुनियाभर में कमाए इतने करोड़

शाहरुख खान की ‘जवान‘ ने सिर्फ पांच दिनों में ही शानदार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है। पांच दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। सैकनिल्क डाॅट काॅम की रिपोर्ट के अनुसार, एक्शन थ्रिलर ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन भारत में 26 करोड़ की कमाई की है। भारत में सभी भाषाओं में ‘जवान’ ने कुल 345.08 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, सुमित काडेल ने सोशल मीडिया पर ‘जवान’ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन डे 6 का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म ने मंगलवार को दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

बढ़ता ही जा रहा है जवान का क्रेज

फिल्म ने हर दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। बता दें कि ‘जवान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं। वहीं, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, लहर खान, संजीता भट्टाचार्य और रिद्धि डोगरा भी अहम रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को ‘जवान’ काफी पसंद आ रही है। अक्षय कुमार और अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने शाहरुख की तारीफ की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘जवान’ किन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 344,049