हायलूरोनिक एसिड क्या है? सुंदरता और स्किन के लिए इसके फायदे – What Is Hyaluronic Acid? Benefits For Beauty And Skin In Hindi
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और एक्टिव्स का उपयोग करते हैं। अपनी स्किन के अनुसार लोग विटामिन सी, सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और हयालूरोनिक एसिज का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। आज के समय में हयालूरोनिक एसिड (hyaluronic acid benefits) का उपयोग लोगों में काफी बढ़ गया है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि ये कई स्किन समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। हायलूरोनिक एसिड एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला ग्लाइकोसामिनोग्लाइकन है जो पूरे शरीर के जॉइंट्स में पाया जाता है। ग्लाइकोसामिनोग्लाइकन कार्बोहाइड्रेट या शर्करा होते हैं, जिन्हें पॉलीसेकेराइड कहा जाता है। तो हयालूरोनिक एसिड क्या होता है और ये स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है? आज के इस आर्टिकल में हम ये सब जानेंगे –
और पढ़ें – (चमकदार त्वचा के उपाय)