Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा को बेड़ियों में जकड़ कर अमेरिका ने किया था भारत के हवाले, तस्वीर आई सामने

Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा को बेड़ियों में जकड़ कर अमेरिका ने किया था भारत के हवाले, तस्वीर आई सामने

Views: 5


Tahawwur Rana Extradition LIVE Updates: तहव्वुर राणा ने मुंबई आतंकी हमलों (Mumbai Attacks) में अहम भूमिका निभाई थी। उसने ही पाकिस्तान मूल के अमेरिका नागरिक हेविड हेडली के भारत आने, यहां ठहरने और रेकी करने की पूरी व्यवस्था की थी। 2009 में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने राणा को गिरफ्तार किया था।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 10 Apr 2025 09:18:47 AM (IST)

Updated Date: Fri, 11 Apr 2025 11:04:47 AM (IST)

Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा को बेड़ियों में जकड़ कर अमेरिका ने किया था भारत के हवाले, तस्वीर आई सामने
अमेरिका में प्रत्यर्पण से ठीक पहले बेड़ियों में जकड़ा तहव्वुर राणा।

HighLights

  1. Tahawwur Rana LIVE News: आतंकी को भारत लाया जाना सरकार की बड़ी कामयाबी
  2. Tahawwur Rana News LIVE: 2023 में अमेरिकी कोर्ट ने खारिज की थी राणा की याचिका
  3. Tahawwur Rana Extradition: एक बार फिर पाकिस्तान को बेनकाब करने का होगा मौका

एजेंसी, नई दिल्ली (Tahawwur Rana News LIVE)। 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिकी से भारत लाए जाने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने राणा को एनआईए की 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है। आज से एनआईए के अधिकारी पूछताछ शुरू करेंगे, ताकि मुंबई हमलों की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके।

तहव्वुर राणा को लेकर विशेष विमान शाम 6.20 बजे पालम एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर सबसे पहले राणा को गिरफ्तार किया गया। एयरपोर्ट पर ही शाम 7.50 बजे मेडिकल टेस्ट हुआ।

यहां राणा को लेकर रात 10 बजकर 8 मिनट पर एनआईए की टीम निकली और रात 10.32 बजे उसे पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में 3.36 मिनट तक सुनवाई चली। एनआईए ने 20 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन रात 2 बजकर 8 मिनट पर सुनाए गए फैसले में कोर्ट ने 18 दिन की रिमांड पर सौंपा। इसके साथ ही भारत की धरती पर राणा की पहली तस्वीर भी सामने आई।

naidunia_image

(यह तस्वीर अमेरिका से जारी हुई है, जब तहव्वुर राणा को भारत के हवाले किया जा रहा था।)

naidunia_image

पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से पल्ला झाड़ा

इस बीच, पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से पल्ला झाड़ लिया है। पूरी दुनिया जानती है कि राणा पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है, लेकिन अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि राणा ने 20 साल से अपने कागजात अपडेट नहीं किए हैं। इसलिए अब वह पाकिस्तान का नागरिक नहीं है।

यह बात और है कि राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ, उसने वहीं पढ़ाई की, सेना में शामिल हुआ, 10 साल तक सेवा दी और कैप्टन तक बना।

Tahawwur Rana Extradition Updates: तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण जुड़ा हर अपडेट

  • अधिकारियों ने बताया कि हिरासत के दौरान राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए के मुख्यालय के अंदर एक उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा जाएगा।

naidunia_image

(पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।)

  • केंद्र सरकार ने 26/11 मुंबई हमलों से संबंधित मुकदमे और अन्य मामलों के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया है। तहव्वुर राणा के खिलाफ कोर्ट में नरेंद्र मान सरकार का पक्ष रखेंगे।

naidunia_image

(यहां भी क्लिक करें – जानिए तहव्वुर राणा के बारे में… 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में इसकी भूमिका और पाकिस्तान से संबंध)

अमित शाह बोले- यह सरकार की बड़ी सफलता

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की कूटनीति की बड़ी सफलता है। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कटाक्ष किया और कहा कि जिन सरकारों के शासन में बम विस्फोट हुए, वे उसे वापस नहीं ला सकीं।

यहां भी क्लिक करें – अमेरिका से भारत लाया जा रहा 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 346,380