Adipurush Dialogues: लोगों को नहीं पसंद आए ‘आदिपुरुष’ के ये डायलॉग्स, जमकर ट्रोल हो रही फिल्म

Adipurush Dialogues: लोगों को नहीं पसंद आए ‘आदिपुरुष’ के ये डायलॉग्स, जमकर ट्रोल हो रही फिल्म

Views: 13


हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को दर्शकों का अच्छा रिस्पाॅन्स तो मिल रहा है कि लेकिन इसके डायलाॅग काफी ट्रोल हो रहे हैं।

By Ekta Sharma

Edited By: Ekta Sharma

Publish Date: Sat, 17 Jun 2023 12:31:41 PM (IST)

Updated Date: Sat, 17 Jun 2023 12:38:39 PM (IST)

Adipurush Dialogues: लोगों को नहीं पसंद आए 'आदिपुरुष' के ये डायलॉग्स, जमकर ट्रोल हो रही फिल्म

Adipurush Dialogues: हाल ही में रिलीज हुई प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के साथ-साथ काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म मॉर्डन जमाने की रामायण है। वहीं फिल्म देख चुके दर्शक इसके डायलॉग पर सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स को प्रभास की एक्टिंग काफी पसंद आई, लेकिन फिल्म के वीएफएक्स और कुछ डायलाॅग्स लोगों को निराश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के डाॅयलाॅग्स को शेयर कर फिल्म को काफी ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि मॉडर्न रामायण के चक्कर में फैक्ट्स के साथ भी मेकर्स ने फैक्ट्स के साथ भी काफी छेड़छाड़ की है।

‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की’

फिल्म के एक सीन में इंद्रजीत, बजरंग की पूंछ में आग जलाने के बाद कहते हैं – ‘जली ना अब और जलेगी..बिचारा जिसकी जलती है वही जानता है।’ इसके जवाब में बजरंग कहते हैं ‘कपड़ा तेरे बाप का…तेल तेरे बाप का..आग तेरे बाप की…तो जलेगी भी तेरे बाप की।’ लंका में आग लगाने से पहले ये डायलॉग बजरंग कहते हैं, जिसे सुनकर दर्शक काफी हैरान हैं।

‘ऐ तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया’

फिल्म के एक सीन में ये डायलाॅग तब आता है जब बजरंग, जानकी को अशोक वाटिका में मिलते हैं। उस समय लंकावासी, बजरंग से कहते हैं ‘ऐ तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो यहां हवा खाने चला आया, मरेगा बेटे आज तू अपनी जान से हाथ धोएगा।’

‘आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं’

फिल्म के एक सीन में जानकी को छोड़ने की बात करते हुए विभीषण, रावण से कहते हैं ‘आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।’

‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे’

वहीं फिल्म के एक सीन में जब लंका से लौटकर बजरंग आते हैं तो एक सवाल के जवाब में वे कहते हैं ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।’

‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया’

फिल्म के एक और सीन में शेष, लक्ष्मण पर वार करने के बाद इंद्रजीत से कहते हैं ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।’

‘रघुपति राघव राजा राम बोल, अपनी जान बचा ले’

फिल्म एक सीन में जब रावण को अंगद ललकारते हैं, तो वे कहते हैं कि रघुपति राघव राजा राम बोल, अपनी जान बचा ले, वरना आज खड़ा है, कल लेटा हुआ मिलेगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 318,525