Animal Box Office: विदेश में भी धमाल मचा रही है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, कर डाली इतने करोड़ की कमाई
घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अपने दूसरे दिन 66 करोड़ की कमाई की है। रणबीर कपूर के रफ एंड टफ लुक काफी आकर्षक है।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Sun, 03 Dec 2023 11:38:01 AM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Dec 2023 11:38:01 AM (IST)
HighLights
- एनिमल फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है।
- यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
- ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Animal Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ दो दिन हुए हैं, लेकिन अभी से इतने अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। फैंस में रणबीर को लेकर इतना क्रेज देखने को मिल रहा है कि उन्होंने सिनेमाघरों में भी पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इंडिया ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। ‘एनिमल’ ने पहले दिन ही 100 करोड़ के पार की कमाई कर ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।
विदेश में भी एनिमल का कमाल
बता दें कि एनिमल फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है, जिसमें रणबीर कपूर का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म के एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा फिल्म के साउंड ट्रैक्स भी दर्शकों की पसंद बने हैं। डोमेस्टिक फ्रंट में एनिमल फइल्म ने 120 करोड़ के आसपास की कमाई की है। वहीं, विदेश में फिल्म ने हिंदी भाषा में अच्छी कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में ‘एनिमल’ ने दमदार कमाई की है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने A$702K (5,84,34,612 INR) की कमाई की है। हिंदी भाषा में कमाई करने वाली फिल्म का अब तक का ये हाईएस्ट कलेक्शन है।
दूसरे दिन भी एनिमल का कमाल
घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अपने दूसरे दिन 66 करोड़ की कमाई की है। रणबीर कपूर के रफ एंड टफ लुक काफी आकर्षक है। वहीं, बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं, जो बलबीर सिंह और उसके परिवार को काफी शाॅक देते हैं। फिल्म में दोनों की बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। शर्टलेस होकर दोनों के बीच का एक्शन सीन काफी वायरल हो रहा है। वहीं, रणबीर-तृप्ति के इंटीमेट सीन और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री फिल्म को काफी दिलचस्प बना रही है।