Apple Glowtime Event: iPhone 16 का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Apple Glowtime Event: iPhone 16 का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Views: 11


एपल ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च इवेंट की तारीख का खुलासा कर दिया है। यह इवेंट 9 सितंबर को कैलिफोर्निया के एपल पार्क में सुबह 10:00 बजे PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) आयोजित किया जाएगा। भारतीय यूजर्स एपल ग्लोटाइम इवेंट को रात 10:30 बजे से लाइव देख सकते हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 27 Aug 2024 07:00:00 AM (IST)

Updated Date: Wed, 28 Aug 2024 07:00:00 AM (IST)

Apple Glowtime Event: iPhone 16 का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
भारतीय यूजर्स रात 10:30 बजे एपल ग्लोटाइम इवेंट देख सकेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। iPhone 16 सीरीज का पूरी दुनिया में लोग इंतजार कर रहे हैं। एपल ने अब खुलासा किया है कि यह किस डेट को इवेंट वाला है। एपल ने जानकारी दी है कि 9 सितंबर को भारत समेत पूरे विश्व में यूट्यूब को लॉन्च किया जाएगा।

iPhone 16 की लॉन्चिंग की शुरुआत Apple के सीईओ टिम कुक के साथ होगी। इस इवेंट का आयोजन एप्पल के कैलिफोर्निया में एप्पल पार्क में स्थित होगा। यह सुबह 10 बजे शुरू होगा। भारत में एपल का यह ग्लोबल इवेंट रात 10.30 बजे देखा जाएगा। आप एपल की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और एपल टीवी ऐप पर लाइव देख सकते हैं।

Apple Watch और AirPods Max भी होंगे लॉन्च

iPhone 16 के साथ Apple से चाहने वाले यह उम्मीद लगा रहे हैं कि वह नए Apple वॉच मॉडल भी लॉन्च करेगा। इनमें वॉच सीरीज 10, वॉच अल्ट्रा 3 और किफायती वॉच एसई शामिल हो सकती है। इसके अलावा Apple दूसरी जनरेशन के AirPods Max और दो नए AirPods मॉडल भी वैश्विक मार्केट में पेश किये जा सकते हैं।

इस इवेंट में केवल हार्डवेयर ही नहीं ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लॉन्च किया जाएगा। इस मंच पर iOS 18, iPadOS 18, macOS Sequoia, watchOS 11 और अन्य प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के रिलीज की घोषणा की जाएगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 346,912