Apple Watch Series 10: एपल वॉच 10 सीरीज लॉन्च, 30 मिनट में 80% तक बैटरी होगी चार्ज, पढ़ें स्पेसिफिकेशन
Apple Watch Series 10: एपल का साल का सबसे बड़ा इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ क्यूपर्टिनो में स्थित एपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में हुआ। कंपनी ने एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च की। एपल के सीईओ टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत में एपल वॉच से की।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 10 Sep 2024 12:15:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Sep 2024 11:32:37 AM (IST)
HighLights
- Apple Watch 10 सबसे स्लिम स्मार्टवॉच है।
- फास्ट चार्जिंग और नए वॉच फेस दिए गए हैं।
- एपल वॉच 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Apple Watch Series 10: एपल ने आखिरकार ग्लोटाइम इवेंट में एपल वॉच की 10वीं सीरीज को पेश कर दिया है। एपल वॉच सीरीज 10 में नया एल्युमीनियम एलॉय डिजाइन है। साथ ही वॉच अल्ट्रा की तुलना में बड़ी स्क्रीन और छोटे बेजल है। कंपनी ने मीडिया प्लेयर समेत कई नए फीचर पेश किए है।
S10 चिप पर काम करेगी
एपल वॉच सीरीज 10 में S10 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।। यह वॉचOS 11 को सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच में कई AI फीचर्स मिलेंगे। ये घड़ी कैश डिटेक्शन से लैस होगी। इस पर डबल टैप का इस्तेमाल कर पाएंगे। वॉच 50 मिनट तक वॉटर रेजिस्टेंट भी है।
फोटो- Apple Hub
एपल वॉच 10 सीरीज की कीमत
एपल वॉच 10 सीरीज में मशीन लर्निंग फीचर मिलेंगे। कंपनी ने स्लीप से जुड़ा नया फीचर दिया है, जिससे यूजर्स मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से कर पाएंगे। अमेरिका में एपल वॉच 10 सीरीज की शुरुआत कीमत 399 डॉलर है। वहीं, जीपीएस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 499 अमेरिकी डॉलर है। वॉच की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।
फोटो- Apple Hub
एपल वॉच 10 सीरीज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कंपनी ने वॉच में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। इसे 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। स्मार्टवॉच वजन में हल्की है। इसमें ग्रेड-5 टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इससे तीन कलर ब्लैक, सिल्वर और रोज गोल्ड में खरीद सकेंगे। इसमें नए स्ट्रैप भी दिए जाएंगे।