April 2025 OTT Releases: छावा, टेस्ट, ज्वेल थीफ से छोरी 2 तक अप्रैल में रिलीज होंगी ये फिल्में, यहां देखें
अप्रैल 2025 ओटीटी प्रेमियों के लिए शानदार रहेगा। विक्की कौशल की ‘छावा’, आर. माधवन की ‘टेस्ट’, और नयनतारा की फिल्में स्ट्रीमिंग पर आने के लिए तैयार हैं। ‘छोरी 2’ और ‘ज्वेल थीफ’ जैसी रोमांचक फिल्में भी रिलीज़ होंगी। हॉलीवुड की सीरीज ‘यू सीजन 5’ और ‘द लास्ट ऑफ अस सीजन 2’ भी आएंगी।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 31 Mar 2025 04:33:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 31 Mar 2025 11:23:17 PM (IST)
HighLights
- ‘छावा’: विक्की कौशल की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म।
- ‘टेस्ट’: आर. माधवन, नयनतारा की स्पोर्ट्स ड्रामा।
- ‘ज्वेल थीफ’: सैफ अली खान की हाइस्ट थ्रिलर है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। अप्रैल 2025 ओटीटी प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। इस महीने कई नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ से लेकर आर. माधवन और नयनतारा अभिनीत ‘टेस्ट’ तक, स्ट्रीमिंग दिग्गज अपने यूजर्स के लिए ढेर सारा मनोरंजन लेकर आ रहे हैं।
हॉलीवुड की बहुचर्चित सीरीज जैसे ‘यू सीजन 5’ और ‘द लास्ट ऑफ अस सीजन 2’ भी रिलीज के लिए तैयार हैं। साथ ही, बीटीएस के सदस्य जिन की ‘कियान्स बिजार बी एंड बी’ भी अप्रैल में ओटीटी पर डेब्यू करेगी। तो, पॉपकॉर्न तैयार रखें और घर बैठे इस महीने की सबसे शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद लें।
छावा: मराठा साम्राज्य की गाथा
- ‘छावा’ एक बहुप्रतीक्षित भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज की वीरगाथा को पर्दे पर लाने वाली है। विक्की कौशल इस किरदार को जीवंत करते नजर आएंगे। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मशहूर मराठी उपन्यास ‘छावा’ का रूपांतरण है।
- लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे सितारे भी हैं। नेटफ्लिक्स ने ‘छावा’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 11 अप्रैल को डिजिटल डेब्यू करेगी।
टेस्ट: स्पोर्ट्स ड्रामा का रोमांच
- तमिल भाषा की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘टेस्ट’ सिनेमाई दुनिया में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। एस. शशिकांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर. माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे दिग्गज कलाकार हैं।
- यह शशिकांत का निर्देशकीय डेब्यू है और मीरा जैस्मिन की एक दशक बाद तमिल सिनेमा में वापसी का प्रतीक भी। काली वेंकट, नासर और विनय वर्मा जैसे सहायक कलाकार फिल्म को और मजबूत बनाते हैं।
छोरी 2: हॉरर का डबल डोज
- ‘छोरी 2’ एक भारतीय हिंदी भाषा की हॉरर फिल्म है, जो रोमांच और डर का तड़का लगाने के लिए तैयार है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2021 की हिट ‘छोरी’ की सीक्वल है।
- भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा जैसे निर्माताओं के साथ बनी इस फिल्म में नुशरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल भी अहम किरदारों में हैं। ‘छोरी 2’ का प्रीमियर 11 अप्रैल, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
ज्वेल थीफ: हाइस्ट थ्रिलर की चमक
- सैफ अली खान अपनी आगामी हाइस्ट थ्रिलर ‘ज्वेल थीफ – द हाइस्ट बिगिन्स’ से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं।
- हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज डेट जारी कर फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस का शानदार मिश्रण होने का वादा करती है।