Arvind Kejriwal Arrest Updates: गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर SC में आज भी अहम सुनवाई, आ सकता है बड़ा आदेश

Arvind Kejriwal Arrest Updates: गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर SC में आज भी अहम सुनवाई, आ सकता है बड़ा आदेश

Views: 18


जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 17 May 2024 10:17:27 AM (IST)

Updated Date: Fri, 17 May 2024 10:17:27 AM (IST)

Arvind Kejriwal Arrest Updates: गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर SC में आज भी अहम सुनवाई, आ सकता है बड़ा आदेश
इस केस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक जमानत दी है।

HighLights

  1. दिल्ली शराब नीति केस में हुई है केजरीवाल की गिरफ्तारी
  2. ईडी की कार्रवाई को केजरीवाल ने बताया है गैरकानूनी
  3. अभी सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए दी है जमानत

एजेंसी, नई दिल्ली (Arvind Kejriwal Arrest Updates)। दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी अहम सुनवाई होगी। केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को गैरकानूनी करार दिया है।

बता दें, इस केस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक जमानत दी है। इसे पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी का केस दिल्ली हाई कोर्ट में चला था। वहां राहत नहीं मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

naidunia_image

केजरीवाल की अंतरिम जमानत अपवाद नहीं : सुप्रीम कोर्ट

इससे पहले, गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दिए जाने पर चल रही राजनीतिक चर्चा को विराम देते हुए कहा कि उन्हें अंतरिम जमानत कोई अपवाद नहीं है। कोर्ट ने जो महसूस किया, वह आदेश में कहा है।

शीर्ष कोर्ट ने कहा कि आदेश के आलोचनात्मक विश्लेषण का स्वागत है। इसके साथ ही कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर ईडी की आपत्ति दरकिनार कर दी और कहा कि वह इसमें नहीं पड़ेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 346,232