Arvind Kejriwal daughter harshita Kejriwal wedding with sambhav jain both iit gradute know full qualification

Arvind Kejriwal daughter harshita Kejriwal wedding with sambhav jain both iit gradute know full qualification

Views: 14


आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल अपने दोस्त संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में यह विवाह संपन्न हुआ है। इससे पहले गुरुवार को सगाई और संगीत की तस्वीरें सामने आई थीं। हर्षिता और संभव के विवाह में कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करने पहुंची। हर्षिता और संभव की जोड़ी उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से एकदम परफेक्ट बनी है क्योंकि दोनों ही बराबर पढ़े-लिखे हैं। हर्षिता और संभव आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं।

दोनों आईआईटी दिल्ली से हैं ग्रेजुएट

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन दोनों आईआईटी ग्रेजुएट हैं। संभव जैन फिलहाल एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। संभव जैन और हर्षिता ने कुछ महीने पहले ही एक स्टार्टअप भी शुरू किया था। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं।

केजरीवाल की बेटी हर्षिता की हुई शादी, जानिए कौन हैं AAP चीफ के दामाद

हर्षिता की स्कूलिंग

बता दें कि हर्षिता केजरीवाल की स्कूलिंग नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है। 2014 में उन्होंने IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3322वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई नामी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले थे। पढ़ाई के दौरान ही उनका पॉलिटिक्स की तरफ भी थोड़ा झुकाव दिखा था। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार भी किया था।

सीमित लोगों में हुई शादी अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन

शादी समारोह में कुछ लिमिटेड लोग ही हुए शामिल हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ही शिरकत की। सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा। रिसेप्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 342,932