Aspirants Season 2: फैंस के प्यार ने एस्पिरेंट्स S2 को दी शानदार रेटिंग, IMDB चार्ट्स में पहुंचाया टॉप पर
एस्पिरेंट्स सीजन 2 ने दर्शकों और क्रिटिक्स के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है। गहन किरदारों, रिलेटेबल कहानी और अभिनेताओं के शानदार प्रदर्शन के लिए सीरीज को काफी पसंद कर रहें है।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 03 Nov 2023 05:22:06 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Nov 2023 05:30:35 PM (IST)
HighLights
- ये फैंस की पसंदीदा सीरीज बनती जा रही है।
- सीरीज 9.2/10 की रेटिंग के साथ फिलहाल हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।
- ये सीरीज अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Aspirants Season 2: हाल ही में प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित सीरीज एस्पिरेंट्स सीजन 2 का लॉन्च हुआ था और जो दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रही है। सीरीज ने अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली, जो सीरीज को इसके गहन किरदारों, रिलेटेबल कहानी और अभिनेताओं के शानदार प्रदर्शन के लिए पसंद कर रहें है। पांच-एपिसोड की ये सीरीज हर तरह के लोगों को एंटरटेन कर रही है। मानो जैसे सीरीज का दर्शकों के साथ एक रिश्ता बन गया हो।
Didn’t expect but it was an upgrade over Season 1
Didn’t include unnecessary love angles.
A well researched series made focusing on personal and professional lives and conflicts of civil servants in India.
The series was quite realistic.
Season 3 awaited.
— Arjun (@78and_Counting) October 28, 2023
दूसरे पार्ट को भी मिला जबरदस्त प्यार
ये फैंस की पसंदीदा सीरीज बनती जा रही है। ऑडियंस इसके कंटेंट की खूब सराहना कर रहे हैं और जिसके चलते ये टॉप रेटेड शोज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है। जी हां, सीरीज 9.2/10 की रेटिंग के साथ फिलहाल हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। दर्शकों ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया पर इस सीरीज पर खूब प्यार बरसाया है।
#Aspirants season 2
This TVF production is a master class, like all their previous productions. Casting is so perfect , Naveen is a powerful actor.
10/10
— wasim (@WASiMKP) October 28, 2023
शानदार कलाकारों के साथ शानदार सीजन
द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित ये सीरीज अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित है। पिछले सीजन की सफलता को देखते हुए सीरीज नवीन कस्तूरिया, शिवंकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे सहित बहुचर्चित कलाकारों को वापस लाती है। यह सीजन अपने किरदारों अभिलाष, गुरी और संदीप की यात्रा को फॉलो करती है, क्योंकि वे प्यार, करियर, महत्वाकांक्षा और सपनों के माध्यम से जीवन को ऊंचे दांव के साथ आगे बढ़ाते हैं और जिससे मजा दोगुना हो जाता है।
I don’t whether it’s right or wrong but you always hit the chord definitely and you make it relatable as always with deeper emotions this Time #aspirants2 @TheViralFever
Thank you for existing fingers crossed for #Kotafactory pic.twitter.com/MbdpxPNJFj
— AB7 (@urstruly7AB) October 25, 2023