Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब, नैजी को हराकर मिली ट्रॉफी

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब, नैजी को हराकर मिली ट्रॉफी

Views: 15


बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का फिनाले 6 हफ्तों बाद हुआ, जिसमें सना मकबूल ने जीत हासिल की और नैजी रनरअप रहे। अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए इस शो में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सना ने अपनी बिंदास अदाओं और सही स्टैंड लेने की क्षमता से दर्शकों का दिल जीता।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 03 Aug 2024 12:15:33 AM (IST)

Updated Date: Sat, 03 Aug 2024 12:31:59 AM (IST)

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब, नैजी को हराकर मिली ट्रॉफी
बिग बॉस विनर।

HighLights

  1. सना मकबूल को मिली बिग बॉस ऑटीटी 3 की ट्रॉफी।
  2. बिग बॉस के घर से 25 लाख रुपए लेकर निकलीं।
  3. बिग बॉस ओटीटी 3 में रनर अप रहे नैजी रैपर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। बिग बॉस ओटीटी तीसरा सीजन लगभग 6 हफ्तों तक चला। अनिल कपूर ने इस बार शो को हॉस्ट किया। सीजन के फिनाले में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ कर सना मकबूल ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। नैजी को रनरअप से ही संतोष करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने खुशियां जाहिर की है।

बिग बॉस का तीसरा सीजन 21 जून को शुरू हुआ था। इसमें 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा कई प्रतिभागी बाहर निकल गए, लेकिन सना मकबूल टिकी रहीं। उनका बिंदास अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया। इस शो से उन्होंने अपनी एक नई फैन फॉलोइंग बनाई है।

naidunia_image

रणवीर शौरी से रही पूरे सीजन अदावत

सना मकबूल का सफर आसान नहीं था। उन्होंने 42 दिनों तक नैजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक और लवकेश कटारिया जैसे प्रतिद्वंदियों की चुनौतियों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने हर सही बात का स्टैंड लिया, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया। उनका घर में रणवीर शौरी से टक्कर लेना काफी देखने लायक था।

naidunia_image

बिग बॉस से पहले खतरों के खिलाड़ी का बन चुकी हैं हिस्सा

बता दें कि सना का बिग बॉस पहला शो नहीं है। वह इससे पहले खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो का हिस्सा बन चुकी हैं, लेकिन इन शो से उनके करियर को कोई खास मुकाम नहीं मिला था। बिग बॉस के जीतने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके करियर की गाड़ी अब पटरी पर आ जाएगी।

सना को मिले इतनी इनामी राशि

बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीतने के बाद सना को इनामी राशि के तौर पर 25 लाख रुपए मिले हैं। इसके साथ ही अपने घर पर एक चमचमाती ट्रॉफी भी लेकर जाएंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 320,657