Chardham Yatra 2024: भारी बारिश के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, यमुनोत्री को लेकर पुलिस की अपील, ज्यादा श्रद्धालुओं का आना खतरनाक

Chardham Yatra 2024: भारी बारिश के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, यमुनोत्री को लेकर पुलिस की अपील, ज्यादा श्रद्धालुओं का आना खतरनाक

Views: 15


बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह छह बजे पूरे विधि-विधान वैदिक मंत्रोच्चार और बद्री विशाल लाल की जय के नारों के साथ सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

By Navodit Saktawat

Edited By: Navodit Saktawat

Publish Date: Sun, 12 May 2024 06:22:06 AM (IST)

Updated Date: Sun, 12 May 2024 01:24:47 PM (IST)

Chardham Yatra 2024: भारी बारिश के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, यमुनोत्री को लेकर पुलिस की अपील, ज्यादा श्रद्धालुओं का आना खतरनाक

नेशनल डेस्क, नईदुनिया। भू-वैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह छह बजे खोले दिए गए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा अपने पूर्ण स्वरूप में शुरू हो गई है, क्योंकि चारों धामों के कपाट खुल गए हैं। सुबह भारी बारिस के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए।

इससे पहले श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी की। मंदिर की 15 क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की गई। कपाट खुलने के मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन को तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह रहा।

यमुनोत्री धाम को लेकर उत्तरकाशी पुलिस की अपील

इस बीच, यमुनोत्री धाम को लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने अपील जारी की है। पुलिस ने लोगों से आज यमुनोत्री धाम की यात्रा स्थगित रखने की अपील की है, क्योंकि वहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जोखिमभरा हो सकता है।

naidunia_image





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 320,376