Chhattisgarh: नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया

Chhattisgarh: नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया


नारायणपुर (Narayanpur) जिले में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आइटीबीपी की संयुक्‍त पार्टी ने कोहकामेटा थाना के क्षेत्र में नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) चलाया। खबरों के अनुसार इस ऑपरेशन में बड़ी संख्‍या में नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Tue, 02 Jul 2024 03:26:17 PM (IST)

Updated Date: Tue, 02 Jul 2024 09:38:35 PM (IST)

Chhattisgarh: नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया
फाइल फोटो

HighLights

  1. नारायणपुर में सुरक्षा बल ने नक्‍सलियों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन
  2. कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
  3. नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में मुठभेड़, सभी जवान सुरक्षित

नईदुनिया न्यूज, नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के अबूझमाड़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है। घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव व हथियार मिले हैं। सर्चिंग जारी है, कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। टीम के लौटने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने पांच नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा-कोंडागांव जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के माड़ डिवीजन व सीआरसी सात के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व कांकेर जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, आइटीबीपी व बीएसएफ की संयुक्त टीम को तीन दिन पहले अभियान पर भेजा गया था।

पांचों जिलों से घेराबंदी करते हुए संयुक्त टीम ने अबूझमाड़ क्षेत्र में प्रवेश किया। बरसाती नदी-नालों ओर पहाड़ों की चुनौतियों को पार कर टीम ने अभियान को पूरा किया है। बता दें कि अबूझमाड़ क्षेत्र में दो महीने में यह छठा बड़ा अभियान था। अब तक यहां 67 नक्सली मारे गए है। बता दें कि इस वर्ष मुठभेड़ में मारे गए 136 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं।

शासन के निर्देश पर नक्सलियों पर दबाव बनाए रखने की नीति के तहत मानसून में भी सुरक्षा बल का अभियान जारी है। नवीन स्थापित सुरक्षा कैंपों से अभियान किए जा रहे हैं। – पी. सुंदरराज, आइजीपी बस्तर

इस वर्ष मिली बड़ी सफलता

  • 27 मार्च को बीजापुर के चिपुरभट्टी में छह नक्सली ढेर।
  • 2 अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर में 13 नक्सली मारे गए।
  • 16 अप्रैल को अबूझमाड़ के छोटेबेठिया में 29 नक्सली ढेर।
  • 30 अप्रैल को अबूझमाड़ के टेकमेटा में 10 नक्सली मारे।
  • 10 मई को बीजापुर के पीड़िया में 12 नक्सली ढेर।
  • 23 मई अबूझमाड़ के रेकावाही में आठ नक्सली मारे।
  • 7 जून को अबूझमाड़ के मुंगेडी में सात नक्सली मारे।
  • 15 जून को अबूझमाड़ के कोड़तामेटा में आठ नक्सली मारे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *