Delhi: फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप

Delhi: फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप

Views: 15


हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है।

By Shailendra Kumar

Edited By: Shailendra Kumar

Publish Date: Fri, 16 Jun 2023 08:34:59 PM (IST)

Updated Date: Fri, 16 Jun 2023 08:34:59 PM (IST)

Delhi: फिल्म 'आदिपुरुष' के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप

Case Against Adipurush: आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। हिंदू सेना की तरफ से दायर इस याचिका में रामायण, भगवान राम और हिन्दू संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि प्रभास और कीर्ति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज होते ही कानूनी पचड़े में फंसती दिख रही है।

क्या हैं आरोप?

दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंची इस याचिका में संगठन का कहना है कि इस फिल्म में रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। इसके अलावा इस याचिका में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली कोर्ट से ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन्स को हटाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि ये सीन रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं।

आपत्ति के कई बिन्दु

याचिका में रावण की भूमिका निभानेवाले चरित्र के दाढ़ी वाले रूप पर भी आपत्ति जताई गई है। इसमें कहा गया है कि चित्रण ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है। याचिका में कहा गया है, ‘हिंदू ब्राह्मण रावण को गलत तरीके से भयानक चेहरा बनाते हुए दिखाया गया है, जो हिंदू सभ्यता का घोर अपमान है।’ इसमें यह भी कहा गया है कि फिल्म में रावण से संबंधित दृश्य तथ्यों को पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। बता दें कि आदिपुरुष में अभिनेता सैफ अली खान ने ने रावण की भूमिका निभाई है।

करोड़ों का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये तक का है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को 80 करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है। इस फिल्म के करीब 10 लाख टिकट एडवांस में ही बुक हो चुके थे। हालांकि रिलीज होने के बाद दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लोगों को इसके बुरे वीएफएक्स और घटिया डायलॉग्स पसंद नहीं आ रहे। कुछ सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की भी खबरें सामने आई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 343,950