Dhar News: राजगढ़ की मंडी के अनाज गोदाम में लगी भीषण आग, 100 क्विंटल सोयाबीन व 8 बाइक खाक
Views: 20
नगर की कृषि उपज मंडी में स्थित एक टिन शेड गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे बाइक, सोयाबीन और बारदान जलकर नष्ट हो गए। लाखों की क्षति हुई। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रण पाया गया। अधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 23 Apr 2025 05:20:34 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Apr 2025 05:20:34 PM (IST)
HighLights
- मंडी स्थित टिन शेड गोदाम में लगी आग।
- आठ बाइक, सोयाबीन, बारदान जलकर नष्ट।
- आग का कारण अब तक पता नहीं चला।
नईदुनिया न्यूज, राजगढ़। नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित टीन शेड से बने अनाज गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देख लोग मौके पर पहुंचे। वह आग बुझाने में लग गए।
आग तेजी से फैली, जिससे हम्मालों की आठ बाइक, करीब सौ क्विंटल सोयाबीन, साढ़े तीन हजार बारदान समेत अन्य सामान खाक हो गया। इससे लाखों रुपये की नुकसानी का आकलन लगाया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
टीन शेड से धुआं उठता देख घबरा गए थे लोग
- जानकारी मुताबिक सुबह करीब 11 बजे राजेंद्र करनावद के मंडी प्रांगण स्थित टिन शेड के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस दौरान मंडी में गेहूं की नीलामी प्रारंभ हो गई थी, लेकिन टीन शेड से धुआं उठते देख व्यापारी और किसान टीन शेड की ओर भागे। उसके बाद ताबड़तोड़ आग बुझाने में लग गए। सूचना के बाद नगर परिषद से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी।
- गोदाम होने के कारण आग के साथ धुआं काफी ज्यादा हो रहा था। इस वजह से मशीन के माध्यम से टिन शेड तोड़ा गया। जले बारदानों को बाहर किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग बुझाने के लिए मौके पहुंचे अधिकारी
- आग बुझाने में तीन फायर ब्रिगेड, तीन निजी टैंकर एवं नगर परिषद के पानी के टैंकरों का उपयोग किया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही नप उपाध्यक्ष दीपक जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए थे।
- इस दौरान एसडीएम आशा परमार, थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए थे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, क्योंकि मंडी प्रांगण में प्रतिदिन खरीदी के चलते हजारों क्विंटल गेहूं टिन शेड समेत अन्य स्थानों पर खुले में पड़ा है।