Gariaband Crime: महिला हेल्थ वर्कर को मारने फरसा लेकर दौड़ा सनकी युवक, जान बचाने घर में घुसी तो काट डाला, युवती से दुष्‍कर्म के आरोप में जा चुका है जेल

Gariaband Crime: महिला हेल्थ वर्कर को मारने फरसा लेकर दौड़ा सनकी युवक, जान बचाने घर में घुसी तो काट डाला, युवती से दुष्‍कर्म के आरोप में जा चुका है जेल

Views: 6


Gariaband Crime: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की फरसा से काटकर एक सनकी युवक ने हत्या कर दी। आरोपित ने महिला को पहले गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर मारा है।

By Paras Pandey

Edited By: Paras Pandey

Publish Date: Mon, 18 Mar 2024 07:02:32 PM (IST)

Updated Date: Tue, 19 Mar 2024 09:26:13 AM (IST)

Gariaband Crime: महिला हेल्थ वर्कर को मारने फरसा लेकर दौड़ा सनकी युवक, जान बचाने घर में घुसी तो काट डाला, युवती से दुष्‍कर्म के आरोप में जा चुका है जेल
गरियाबंद में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवती की हत्या

HighLights

  1. दिनदहाड़े तलवार नुमा हथियार से युवती की हत्या।
  2. गांव में दौड़ाकर युवक ने की युवती की हत्या।

गरियाबंद। Gariaband Crime: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की फरसा से काटकर एक सनकी युवक ने हत्या कर दी। आरोपित ने महिला को पहले गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। बताया जा रहा है कि सनकी हत्यारा पहले इसी युवती से रेप के आरोप में जेल चुका है। पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बाशिन का है।

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अराधना साहू सिर्रीकला अस्पताल में पदस्थ थी। वह लगभग पांच बजे के आस-पास स्कूटी से घर लौट रही थी। इस दौरान उसके साथ एक सनकी युवक भी पीछे बैठा था, जिसके साथ दोनों चलती स्कूटी पर ही झगड़ रहे थे।

अचानक जान बचाने भागने लगी युवती

इसी दरम्यान स्कूटी टकरा कर गिरी और युवती आरोपित से बचकर दौड़कर भागने लगी। पीछे-पीछे आरोपित हथियार लेकर दौड़ता रहा। बाशिन गांव की गलियों में दौड़ती युवती जान बचाने एक अंजान घर में जा घुसी, लेकिन वहां आरोपित ने युवती को फरसा से सिर और गले में वार कर मार डाला।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित गांव के पास खेत में जाकर छुपने की कोशिश की, लेकिन सूचना के बाद फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक की पहचान नयापारा निवासी श्याम साहू के रूप में की गई है।

युवती ने आरोपित के खिलाफ पहले भी की थी शिकायत

मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। कुछ माह पहले भी युवती ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला फिंगेश्वर थाने में दर्ज कराई थी, जिसपर कार्रवाई भी हुई है। आरोपित अक्सर युवती को परेशान करता था। बताया जा रहा है कि वह जबरदस्ती स्कूटी पर सवार हो गया था। हत्या के मंशा से आया युवक पहले से ही अपने पेंट में हथियार छुपा रखा था।

मामले में डीएसपी निशा सिन्हा ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ युवती ने पहली भी शिकायत की थी, जिसपर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि युवती ने 21 मई 2022 को आरोपित श्याम साहू के खिलाफ दुश्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत फिंगेश्वर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया था। कोर्ट ट्रायल में आरोपी दोषमुक्त हो गया था। मई 2023 में छूटकर आने के बाद युवक आए दिन युवती को परेशान किया करता था और सोमवार को हत्या कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 359,291