Google Nearby Share में जुड़ा नया फीचर, अब बिना इंटरनेट भेज सकेंगे फोटो और वीडियो

Google Nearby Share में जुड़ा नया फीचर, अब बिना इंटरनेट भेज सकेंगे फोटो और वीडियो


गूगल नियरबाय में नया फीचर ऐड हुआ है। जिसकी मदद से बिना किसी इजाजत के फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं।

By Shailendra Kumar

Edited By: Shailendra Kumar

Publish Date: Wed, 04 May 2022 08:06:18 PM (IST)

Updated Date: Wed, 04 May 2022 08:06:17 PM (IST)

Google Nearby Share में जुड़ा नया फीचर, अब बिना इंटरनेट भेज सकेंगे फोटो और वीडियो

कई एप्स के बैन होने के बाद सवाल उठ रहा था कि फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स को कैसे शेयर किया जाए। इस कारण गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉइड डिवाइस पर फाइलों को शेयर करने के लिए नियरबाय शेयर (Nearby Share) की शुरुआत की। गूगल की नियर शेयरिंग सर्विस एपल के Airdrop की तरह है। यह सुविधा फिलहाल सभी Android 6.0 या इसके बाद के वर्जन पर सपोर्ट कर रही है।

नियरबाय शेयर क्या है?

नियरबाय शेयर एक फोन से दूसरे फोन में फाइल, दस्तावेज और फोटोज को जल्दी से ट्रांसफर करने का तरीका है। सेवा ग्राहकों को सभी प्रकार की फाइल को स्थानांतरित करने में सक्षम बनाती है। इसके लिए यूजर्स को डिवाइस कनेक्ट करने के लिए वाईफाई या ब्लूटूथ चालू करना पड़ता है। नियरबाय शेयर स्मार्टफोन, टैब और टीवी को भी सपोर्ट करता है।

कैसे करें नियरबाय का इस्तेमाल

एंड्रॉइड डिवाइस में नोटिफिकेशन बार में नियरबाय का ऑप्शन होता है। वहां से इसे इनेबल कर सकते हैं। वहीं सेटिंग में जाकर भी सर्च किया जा सकता है।

1. नियरबाय शेयर को इनेबल करने के लिए इसके ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. स्क्रीन पर सबसे नीचे दाएं तरफ Turn On ऑप्शन पर टैप करें।

3. अब लोकेशन ऑन करने के लिए ओके पर क्लिक करें।

4. अगर आप चाहते हैं कि Nearby Share पर हर एंड्रॉइड यूजर्स सर्च कर पाए तो everyone सिलेक्ट करें। वर्ना आप Contact या Hidden भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

5. अब Done पर क्लिक करें। कोई फाइल सिलेक्ट करें और शेयर पर क्लिक करके नियरबाय शेयर का विकल्प चुनें।

6. ऐसा करते ही आसपास के डिवाइस के लिए सर्च करने लगेगा।

7. आप जिस डिवाइस को शेयर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।

8. फिर डिवाइस पर फाइल रिसीव करने के लिए रिक्वेस्ट जाएगी।

9. उसे स्वीकार करते ही फाइल शेयर हो जाएगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *