प्रयागराज में होटल बुक कराने वाले रहें सावधान… साइबर ठगों ने बनाई दर्जनों फर्जी वेबसाइट्स, पढ़ें लिस्ट

प्रयागराज में होटल बुक कराने वाले रहें सावधान… साइबर ठगों ने बनाई दर्जनों फर्जी वेबसाइट्स, पढ़ें लिस्ट


कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी जांच परख कर लें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। दरअसल, सायबर ठगों ने कई फर्जी वेबसाइट्स बनाई हैं, जिनसे लोगों को ठगा जा रहा है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 12:35:59 PM (IST)

Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 02:20:41 PM (IST)

प्रयागराज में होटल बुक कराने वाले रहें सावधान... साइबर ठगों ने बनाई दर्जनों फर्जी वेबसाइट्स, पढ़ें लिस्ट
होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को ठगने के फिराक में हैं।

HighLights

  1. होटल बुकिंग के नाम पर ठगों ने बनाई है फर्जी वेबसाइट्स।
  2. रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को किया अलर्ट।
  3. फर्जी वेबसाइट्स की लिस्ट भी जारी की गई है, यहां पढ़ें डिटेल।

दीपक शुक्ला, रायपुर। प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं। 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे आस्था के इस पर्व में शामिल होने के लिए साधु-संत अभी से प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा आम लोग भी भारी संख्या में वहां पहुंचने के लिए तैयार हैं।

ट्रेनों में सीट कंफर्म हो चुकी है। होटल्स की बुकिंग भी चल रही है। मगर, इन सबके बीच ठग भी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तैयार बैठे हैं। यदि अगर जरा सी भी लापरवाही की, तो पैसों से भी हाथ धो बैठेंगे और प्रयागराज पहुंचने पर कमरा भी नहीं मिलेगा।

लिहाजा, लोगों को ठगी से बचाने के लिए रायपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जारी की गई सूची की लिस्ट दी गई है। उस लिस्ट में 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात काटेज शामिल हैं।

इसके अलावा रायपुर पुलिस ने उन होटल्स की फर्जी वेबसाइट के लिंक भी शेयर किए हैं, जिनके जरिये लोगों से ठगी की जा रही है। इन वेबसाइट्स को होटल्स के नाम से मिलती-जुलती स्पेलिंग के साथ बनाया गया है।

रायपुर पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में साफ किया है कि बुकिंग करते समय सतर्क और सावधान रहें। कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी जांच परख कर लें।

ऐसे करें होटल्स की बुकिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद कॉटेज, होटल, गेस्ट हाउट सहित अन्य बुकिंग की जा सकती है।

naidunia_image

ये हैं फर्जी वेबसाइट

www.kumbhcottagebooking.com

reservation@kumbhcottagebooking.com

https://mahakumbhcottagesreservation.org/

https://jainmandiranddharamshala.in/

https://kumbdarshan.com/

Home

www.mahakumbhcottagebooking.org

www.mahakumbhtentbooking.org

www.mahakumbhtentreservation.com

यह भी पढ़ें- Property Registry & Namantaran: अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होते ही नामांतरण भी हो जाएगा… नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, भ्रष्टाचार से भी मुक्ति

साइबर ठगी से ऐसे बचें

हमेशा पंजीकृत वेबसाइट्स से करें बुकिंग।

स्पेलिंग चेक करें, ताकि फर्जी वेबसाइट का चल सके पता।

यदि संभव हो, तो होटल पहुंचने के बाद ही पेमेंट करें।

ऑनलाइन होटल के नंबर निकाल रहे हैं, तो सतर्क रहें।

ठगों ने बनाई फर्जी वेबसाइट्स

साइबर अपराधियों ने महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती वेबसाइट्स बनाई हैं। कुछ की स्पेलिंग में छेड़छाड़ की गई है, तो किसी के होम पेज की हू-ब-हू कॉपी बनाई गई है। बहुत कम रेट या लुभावनी स्कीम देकर लोगों को ठग अपने जाल में फंसा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Online Food Orders: रात 1 बजे बाद नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना… चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने लगाई पाबंदी

रायपुर पुलिस का कहना है कि सस्ती कीमत या ऐसा कोई ऑफर जो आपको अविश्वसनीय लग रहा हो, तो सतर्क हो जाएं। दरअसल, यदि आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है, तो संभव है कि आप ठगों के झांसे में फंस गए हों। ऐसा होने पर आपको प्रयागराज पहुंचने पर न तो कमरा मिलेगा और न ही ठगी की रकम वापस मिलने की उम्मीद होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *