गुरु सप्तमी महामहोत्सव 2025 : लाखों गुरुभक्त का आया सैलाब मोहनखेड़ा महातीर्थ की गुरुसप्तमी महामहोत्सव पर भारतीय सेना के कई अधिकारीयों ने की शिरकत

गुरु सप्तमी महामहोत्सव 2025 : लाखों गुरुभक्त का आया सैलाब मोहनखेड़ा महातीर्थ की गुरुसप्तमी महामहोत्सव पर भारतीय सेना के कई अधिकारीयों ने की शिरकत


  राजगढ़ / धार  । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्ठम पट्टघर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टा अलंकार नवम गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं मुनिमण्डल व साध्वी मण्डल की पावनतम निश्रा में गुरुसप्तमी महामहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रमुख रुप से प्रभुजी जिन मंदिर व दादा गुरुदेव के समाधि मंदिर के द्वार उद्घाटन श्री छगनराजजी वजावत परिवार द्वारा किया गया साथ ही दादा गुरुदेव के 198 वें जन्मोत्सव के अवसर पर दादा गुरुदेव का पालना राजगढ़ निवासी संजयकुमारजी सुगन्धीलालजी वेणीरामजी सराफ परिवार द्वारा झुलाया गया। दादा गुरुदेव की मुख्य महाआरती देसूरी राज. / मुम्बई निवासी श्री राजेशकुमारजी फागणिया परिवार द्वारा उतारी गई ।

  गुणानुवाद सभा में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय नौसेना के मेजर जर्नल नरपतसिंहजी राजपुरोहित, ब्रिगेडियर रविमनुस्वामीजी, केप्टन पी.वी. हरी, मेजर रघुरामजी रेड्डी, एस. ए. भण्डारी, रामारावजी नेवी, त्रिलोकचंदजी, अनिलजी सिलके, बी.एन. सुबरयन्नी कनाट आर.मी., उज्जैन संभाग के धर्मस्थ विभाग के कमिश्नर, संजयजी गुप्ता एवं राजेन्द्रसूरि सम्मान से सम्मानित हुई श्रीमती लता बोथरा कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित हुई सभी अतिथिगणों का स्वागत सत्कार श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं समस्त ट्रस्टीगणों के द्वारा किया गया। श्रीमती लता बोथरा को ट्रस्ट की और से अभिनन्दन पत्र व एक लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रतलाम जैन श्रीसंघ के सदस्यों ने आचार्य श्री हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. से रतलाम नगर में प्रथम आचार्य पाट महोत्सव मनाने हेतु व पधारने हेतु विनती की। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं मुनिमण्डल व श्रमणीवृंद के वर्ष 2025 के चातुर्मास हेतु विनती की गई। दोनों विनतीयों पर आचार्यश्री ने प्रवचन के दौरान कहा कि गुरु सप्तमी महामहोत्सव में निश्रा प्रदान करने के पश्चात् 08 जनवरी को छःरिपालक यात्रा संघ हेतु रतलाम के लिये विहार होगा। 12 जनवरी को करमदी तीर्थ पर रहेगें। 13 जनवरी को रतलाम नगर में प्रवेश होगा 22 जनवरी को दादावाड़ी जावरा में प्रवेश होगा। 23 जनवरी को जिनालय का भूमि पूजन होगा और 04 फरवरी को जावरा से नागेश्वर तीर्थ हेतु छःरिपालक यात्रा संघ का प्रयाण होगा। वहां से पुनः जावरा नगर में आने के बाद 13 फरवरी से 26 फरवरी तक आचार्य की द्वितीय पीठिका की साधना जावरा नगर में होगी ।

  श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी ने बताया कि गुरु सप्तमी महामहोत्सव के पांच दिवसीय महोत्सव के मुख्य दिन सोमवार को लम्बी-लम्बी कतारों में अपनी बारी का इन्तजार करते हुए गुरुभक्तों ने तीर्थाधिपति प्रभु श्री आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरुदेव की प्रतिमा की वासक्षेप पूजा, अभिषेक, प्रक्षाल, केसर पूजा करते हुए स्नात्र पूजा का विधान पूर्ण किया । सम्पूर्ण मंदिर परिसर को विधुत सज्जा एवं पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया गया। गुरु सप्तमी महोत्सव के मुख्य दिवस पर दर्शनार्थी एवं पूजन करने वालों के लिये अलग-अलग लाईनों में लगकर दर्शन पूजन करने की पुरी व्यवस्था की जा चूकी है ताकि किसी भी पूजन करने वाले एवं दर्शन करने वाले को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े पर गुरुभक्तों के सैलाब को देखते हुए हर गुरुभक्त को एक घण्टे से अधिक दर्शन और पुजन हेतु इंतजार करना पड़ा। आने वाले आगन्तुक मेहमानों के लिये, राजगढ़ जैन श्रीसंघ सहित मुख्य दिवस के लिये जैनेत्तर समाज के लिये भी गुरुप्रसादी की विशेष व्यवस्था भोजनशाला परिसर में की है। गुरु सप्तमी भोजनशाला के पिछले हिस्से में ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए गुरुभक्तों के लिये व्यवस्था की गई थी। हजारों की संख्या में जैनेत्तर भाई-बहनों ने गुरु प्रसादी का लाभ प्राप्त किया। वही सराफ परिवार एवं सरेमलजी कपुरचंदजी कोठारी परिवार द्वारा निःशुल्क चाय एवं नास्ते की शानदार व्यवस्था की गई थी जिसका लाभ भी गुरुभक्तों द्वारा उठाया गया था ।

   इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुकमीचंद वागरेचा, ट्रस्टी शांतीलाल जवेरचंदजी साकरिया, कमलचंद लुणिया, मांगीलाल पावेचा, चम्पालाल वर्धन, बाबुलाल खिमेसरा, शांतीलाल सेठ दैयाप, मेघराज जैन, संजय सराफ, मांगीलाल रामाणी, साकलचंद तांतेड़, आनन्दीलाल अम्बोर, कमलेश पांचसौवोरा, बाबुलाल डोडियागांधी, भेरुलाल गादिया, पुष्पराज बोहरा, पारसमल बालगोता, सहित कई समाज के वरिष्ठजन समाज सेवी, राजगढ़ श्रीसंघ के कई समाजजन एवं राजगढ़ नगर की समस्त महिला मण्डल गुरु सप्तमी महामहोत्सव में अपनी सेवाएँ प्रदान करने के लिये श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ तन, मन, धन के साथ लगे हुए है गुरु सप्तमी महामहोत्सव के दौरान प्रातः 10 बजे बाद से गुरुभक्तों का जो सैलाब आया उसमें इन्दौर अहमदाबाद हाईवे मार्ग से स्थित जय तलहटी से लेकर मोहनखेड़ा महातीर्थ के मुख्य द्वार तक चारों तरफ जन सैलाब ही नजर आ रहा था। तीर्थ के मुख्य द्वार तक पहुंचने में आने जाने वालों को काफी इंतजार का सामना करना पड़ा। कई बार पुलिस विभाग के अधिकारीयों को लगे हुए ट्राफिक जाम की स्थिति से मेहनत करके वाहनों की आवाजाही प्रारम्भ करवाना पड़ा। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी अपने पुरे दल बल के साथ गुरु सप्तमी महोत्सव की व्यवस्थाओं में अपना योगदान दिया। वार्षिक पंचांग का विमोचन भी किया गया ।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *