पंचकर्म सेंटर पर आती थीं नई-नई लड़कियां, ऐसा खुला राज, नजारा देख कांप गए लोग
रमाकांत दुबे
भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस ने शनिवार को स्पा सेंटर्स पर छापा मारे और यहां 35 लड़कियों और 33 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में अरेस्ट किया है. ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद से राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है. स्पा सेंटर्स से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. दरअसल शाम को महाराणा प्रताप इलाके के मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के नक्षत्र स्पा, ज्योति टॉकीज के पास वाले नाहर स्पा, नेहरू नगर के ताज व क्लासिक स्पा सेंटर और बाग सेवनिया के ग्रीन वैली स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा था. दरअसल लंबे समय से राजधानी में स्पा सेंटर्स की आड़ में अनैतिक व्यापार और सेक्स रैकेट चलाने की खबर थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकेले ग्रीन वैली स्पा से 22 लड़कियों को 18 लड़कों के साथ पकड़ा गया है. ये सभी आपत्तिजनक हालत में थे. यहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच भोपाल ने 68 आरोपियों को पकड़ कर एमपी नगर, कमला नगर और बागसेवनिया थाने को सौंपा है. सूत्रों ने कहा है कि इन थानों को लेकर भी जांच होगी कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में कैसे स्पा सेंटर्स में गलत काम हो रहा था.
धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, स्पा सेंटर्स पर लगी रहती थी भीड़
एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल में धड़ल्ले से देह व्यापार हो रहा था, यहां पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के आदेश के बाद कार्रवाई हुई. इन स्पा सेंटर्स से शराब, शक्ति बढ़ाने वाली दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है. पुलिस ने मिसरोद थाना इलाके के एक मॉल में भी छापा मारा था, लेकिन वहां स्पा सेंटर बंद मिले. कहा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई की सूचना पहले ही इन स्पा सेंटर्स को मिल गई थी, ऐसे में ये ताला बंद करके यहां से चले गए.
ये भी पढ़ें : चायनीज कातिल ने उड़ाए होश, छापे में मिला ऐसा कुछ, पुलिस को आया पसीना
ये भी पढ़ें : पिज्जा खाते ही हुआ कुछ ऐसा कि लड़का पहुंचा पुलिस के पास, वजह जानकर दंग हैं लोग
लड़कियों के मोबाइल से खुलेंगे कई राज, दलालों से हाे रही पूछताछ
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजधानी में बड़े पैमाने पर देह व्यापार की शिकायत मिली थी और अब स्पा सेंटर्स के मालिकों पर कार्रवाई होगी. यहां से पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ हो रही है. यहां पकड़ी गई लड़कियों में से अधिकतर भोपाल की ही हैं; कुछ एक लड़कियों के बाहर से होने की बात सामने आई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्पा सेंटर पर दलाल सक्रिय रहते हैं. वे ग्राहकों को सोशल मीडिया एप और लिंक के जरिए लड़कियों की फोटो और वीडियो भेजते हैं. इसके बाद ग्राहकों से मोटी फीस लेकर अप्वाइंटमेंट दिया जाता था. पुलिस ने कई मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
Tags: Bhopal latest news, Bhopal news, Bhopal news live, Bhopal news update, Crime Branch
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 24:54 IST