युवाओं का नई भर्तियों के इंतजार में बीता साल, अभी भी व्यापमं को नहीं मिली एजेंसी

युवाओं का नई भर्तियों के इंतजार में बीता साल, अभी भी व्यापमं को नहीं मिली एजेंसी


व्यापमं के अधिकारियों के मुताबिक, देश में आम चुनाव होने की वजह से आचार संहिता लगी रही, इसके बाद बहुत सारी प्रवेश परीक्षाएं हुईं। इस वजह से नई भर्तियां निकालने का समय नहीं मिला। इधर, व्यापमं को तकनीकी सहायता देने वाली एजेंसी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी से भी कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Mon, 06 Jan 2025 01:29:03 PM (IST)

Updated Date: Mon, 06 Jan 2025 01:29:03 PM (IST)

युवाओं का नई भर्तियों के इंतजार में बीता साल, अभी भी व्यापमं को नहीं मिली एजेंसी
व्यापमं को तकनीकी सहायता देने वाली एजेंसी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी से कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है।

HighLights

  1. निकली थी मत्स्य निरीक्षक की भर्ती, लेकिन वह भी रह गई है अधूरी।
  2. तकनीकी सहायता देने वाली कंपनी से व्यापमं का नहीं हुआ अनुबंध।
  3. व्यापमं से हर साल करीब दर्जनभर भर्ती परीक्षाएं कराई जाती थीं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का साल 2024 इंतजार में बीत गया। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से भर्ती नहीं निकली। जनवरी-फरवरी में ही मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों के लिए भर्ती निकली थी, वह भी अभी तक पूरी नहीं हुई है।

अभी भी तकनीकी सहायता देने वाली कंपनी से व्यापमं का अनुबंध नहीं हो पाया है। व्यापमं को तकनीकी सहायता देने वाली एजेंसी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) से अनुबंध समाप्त हो गया। इस वजह से जिन भर्तियों के विज्ञापन निकाले जा चुके हैं अथवा परीक्षा हो चुकी है, वह भर्ती भी पूरी नहीं हो पाई है।

नई एजेंसी की तलाश की जा रही है। व्यापमं से आखिरी परीक्षा प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती छह अक्टूबर को आयोजित की गई थी। आमतौर पर व्यापमं से हर साल दर्जनभर भर्तियां निकलती हैं। इस बार युवाओं को नई भर्ती के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

आचार संहिता लगी होने की वजह से हुई देरी

व्यापमं के अधिकारियों के मुताबिक, देश में आम चुनाव होने की वजह से आचार संहिता लगी रही, इसके बाद बहुत सारी प्रवेश परीक्षाएं हुईं। इस वजह से नई भर्तियां निकालने का समय नहीं मिला। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि व्यापमं से हर वर्ष लगभग दर्जनभर भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं।

इस बार इंतजार में पूरा वर्ष बीत गया। भर्ती के इंतजार में कई युवाओं की उम्र पार हो गई। नई भर्ती कब निकलेगी, इसका भी पता नहीं है। चिप्स से अनुबंध अचानक समाप्त नहीं हुआ होगा। इसकी जानकारी अधिकारियों को पहले से रही होगी।

यदि ऐसा था तो पहले से तैयारी क्यों नहीं की गई, ताकि चिप्स के हटने के बाद दूसरी एजेंसी आ जाए। जिससे परीक्षाएं और रिजल्ट समय से जारी हो सके।

आबकारी आरक्षक, पंचायत में एडीईओ भर्ती का प्रस्ताव

व्यापमं को आबकारी आरक्षक, पंचायत विभाग से सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) और सब इंजीनियर भर्ती का प्रस्ताव मिला है। इसके अलावा सहायक ग्रेड-3 की भर्ती भी प्रस्तावित है। ये सभी भर्तियां 2025 में ही आएंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *