रायपुर में सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर 2 बच्चों की मौत, 10 घायल

रायपुर में सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर 2 बच्चों की मौत, 10 घायल


रायपुर के सिलतरा में ट्रक की चपेट में आने से 14 वर्षीय मोनिका और 12 वर्षीय आराध्या की मौत हो गई। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। पीड़ित परिवार यात्रा से लौट रहा था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 03:53:25 PM (IST)

Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 03:53:25 PM (IST)

रायपुर में सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर 2 बच्चों की मौत, 10 घायल
तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला।

HighLights

  1. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला
  2. दो बच्चों की मौके पर मौत, परिवार के दस लोग घायल
  3. परिवार अमरकंटक, जगन्नाथ पुरी यात्रा से लौट रहा था

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। सिलतरा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तूफान गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे पार्क कर दिया था। गाड़ी से उतरे यात्री सड़क किनारे बैठे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने आकर उन्हें कुचल दिया।

गाड़ी में 13 लोग सवार थे, 2 की मौत

हादसे में 14 वर्षीय मोनिका और 12 वर्षीय आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया। हादसा धरसींवा थाना क्षेत्र में हुआ।

धार्मिक यात्रा से लौट रहा था पीड़ित परिवार

जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार शीतकालीन छुट्टी में जगन्नाथ पुरी और अमरकंटक की यात्रा से लौट रहा था। सिलतरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *