लंदन में लग रहे थे देश विरोधी नारे, भारतीय युवक ने दिया मुंह तोड़ जवाब, वीडियो वायरल
कंपनी के काम से लंदन गया था युवक
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में किशनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी संदीप चौरसिया हैं। संदीप महाराष्ट्र के मुंबई में एक स्टॉक मार्केट की कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात है। परिवार सहित मुंबई में शिफ्ट हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के काम से संदीप का अक्सर विदेश का दौरा लगा रहता है। एक सप्ताह पहले भी वह कंपनी के काम से लंदन गए थे।
वायरल हुआ वीडियो
सोमवार की दोपहर संदीप का एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमे सैकड़ो खालिस्तानी लंदन में संसद भवन के सामने पीले झंडे लहराते हुए प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो बनाते हुए पहुंचा था युवक
यह देख संदीप मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए वहां पहुंच गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा देश और प्रधानमंत्री के विरोध में नारेबाजी सुनकर संदीप अपने देश प्रेम के जज्बे को रोक नहीं पाया और सैकड़ो खालिस्तानियों की भीड़ में बिना परवाह किए के पहुंचा और भारत माता के जय के नारे लगाने लगा।यह सुनकर एक समर्थक पुलिस से शिकायत करता है। जिसके बाद संदीप के पास आकर पुलिस कर्मी उन्हें दूर हटने को कहता है। संदीप के देश प्रेम के इस भावना पूरे देश में खूब चर्चा हो रही है।