वीडियो बनाकर आत्महत्या, पत्नी समेत ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप

वीडियो बनाकर आत्महत्या, पत्नी समेत ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप


वीडियो मैसेज में उदयराज ने कहा कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे के साथ चक्कर चल रहा है। इस बारे में टोकने पर वह और उसके परिजन मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। इस बात से परेशान होकर मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 01:32:28 PM (IST)

Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 01:32:28 PM (IST)

वीडियो बनाकर आत्महत्या, पत्नी समेत ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप
सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में उदयराज ने ये बातें कहीं थीं।

HighLights

  1. पत्नी गुडिया के साथ आए दिन होता था उसका विवाद।
  2. तीन जनवरी को घर से बिना बताए पत्नी चली गई थी।
  3. दूसरे से चक्कर के चलते पति-पत्नी में होता था झगड़ा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। गुढ़ियारी इलाके के दीक्षानगर में फैक्ट्री सुपरवाइजर 38 साल के उदयराज मिश्रा ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। इस वीडियो में उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं, जिससे मैं काफी परेशान हूं, इसलिए अपनी जान दे रहा हूं।

थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने कहा कि मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। वीडियो की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों बेंगलुरु के एआई इंजीनियर ने भी ऐसा ही वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी थी।

गुढ़ियारी थाना पुलिस के मुताबिक, उदराज मिश्रा मूल रूप से मध्य प्रदेश के मउ गंज जिले के ग्राम पन्नी का रहने वाला था। वह बीते कुछ साल से दीक्षानगर में रहकर एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। पत्नी गुडिया मिश्रा के साथ आए दिन पारिवारिक बात को लेकर उसका विवाद होता था।

घर से बिना बताए पत्नी चली गई थी

इस वजह से पत्नी तीन जनवरी को अपने दो बच्चों के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई। छह जनवरी को उदय की शिकायत पर पुलिस इस मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर पतासाजी कर ही रही थी। इसी बीच बुधवार शाम को उदय ने पत्नी के दुपट्टे को गले में बांधकर पंखे से लटक गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, तब तक स्वजनों ने उदय को नीचे उतार लिया था। इसके बाद पुलिस उदय को श्रीराम हास्पिटल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

naidunia_image

पत्नी ने घर लौटने से किया था इंकार

उदयराज मिश्रा की पत्नी गुडिया मिश्रा ने सात जनवरी को मायके से वीडियो कॉल कर बताया कि वह सुरक्षित है और उसकी चिंता न करें। तब उदय ने बच्चों के साथ घर आने को कहा, तो पत्नी ने आने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद उदयराज मिश्रा ने ससुराल वाले पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया।

वीडियो में उदयराज ने यह कहा…

इस वीडियो में उदयराज ने कहा कि मम्मी, पापा मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी, साली, सास-ससुर और साले से बहुत परेशान हूं। मेरी पत्नी किसी दूसरे के साथ फंसी थी। इस बात को जब मैं बोलता था, तो ससुराल वाले मुझे और बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे।

मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। थाना प्रभारी साहब से अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। उसके नाना-नानी को न दिया जाए, क्योंकि उनके जीवन व भविष्य को खतरा है। ये लोग मुझे बहुत डराए और धमकाएं हैं।

मेरे दोनों भाइयों के लिए संदेश है कि माता-पिता भगवान हैं। माता-पिता को कभी दुख मत देना। उनकी बहुत सेवा करना। थाना प्रभारी से अनुरोध है कि मेरी पत्नी, साली, सास ससुर और साले आशीष को बिल्कुल मत छोड़ना। इन सभी ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है। इतना कहने के बाद उसने अपने आंसू पोछते हुए मोबाइल का कैमरा बंद कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *