हाईकोर्ट में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस
तेलंगाना हाईकोर्ट में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है. हाईकोर्ट ने कोर्ट मास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, एग्जामिनर और अन्य कई पदों के लिए 1000 से ज्यादा रिक्तियों की घोषणा की है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होगी. इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है.
रिक्त पदों की संख्या
तेलंगाना हाईकोर्ट की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न पदों के लिए कुल 1000 से अधिक रिक्तियां हैं. इन पदों में कोर्ट मास्टर के 12, कंप्यूटर ऑपरेटर के 11, असिस्टेंट के 42, एग्जामिनर के 24, टाइपिस्ट के 12, कोपिस्ट के 16, सिस्टम एनालिस्ट के 20, ऑफिस सबऑर्डिनेट के 75, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के 45, जूनियर असिस्टेंट के 340, फील्ड असिस्टेंट के 66, प्रॉसेस सर्वर के 130, रिकॉर्ड असिस्टेंट के 52 और ऑफिस सबऑर्डिनेट के 479 पद शामिल हैं.
ये है आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (tshc.gov.in) पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए नोटिस पर क्लिक करें.
- अलग-अलग पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म सावधानी से भरकर सबमिट करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद एक यूनिक नंबर जनरेट होगा.
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट निकाल लें.
आयु सीमा: इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.
लिखित परीक्षा: कुछ पदों के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होंगे, जिनमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 40 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी से संबंधित होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है. ओसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये.
यह भी पढ़ें: 30 लाख की विदेश में नौकरी छोड़ बने IPS, प्राइमरी स्कूल से शुरू की थी ‘संभल SP’ ने पढ़ाई; पढ़िए सफरनामा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI