BSNL ने सस्ते प्लान से मचा दी तबाही, आज कराया रिचार्ज तो 2026 तक हो जाएगी फुर्सत – India TV Hindi
सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में अपने साथ नए ग्राहक जोड़े हैं। इसी के साथ कंपनी ने इस बीच कई सारे ऐसे प्लान्स पेश किए हैं जिन्होंने जियो, एयरटेल और वीआई के लिए को बड़ी टेंशन भी दी है। बीएसएनएल के पास भले ही निजी कंपनियों की तुलना में ग्राहक कम हों लेकिन कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स से उनके के लिए नई नई मुसीबत खड़ी कर रही है। इस बीच BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश कर दिया है जिसने जियो, एयरटेल और वीआई को बड़ी टेंशन में डाल दिया है।
BSNL ने सस्ते प्लान से बढ़ाई टेंशन
दरअसल जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं तब से सस्ते प्लान्स के लिए लाखों यूजर्स BSNL की तरफ शिफ्ट हो गए हैं। ग्राहकों को अपनी तरफ जोड़ने के लिए BSNL ने अपने प्लान्स की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। कंपनी अभी भी पुराने दाम पर ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स भी जोड़े हैं।
बीएसएनएल इस समय टेलिकॉम इंडस्ट्री में अकेली ऐसी कंपनी है जिसके पास 365 दिन से लेकर 425 दिन और इससे ज्यादा दिनों की वैलडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। आज हम आपको बीएसएनएल की लिस्ट में शामिल एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निजी कंपनियों में हलचल मचा दी है। अगर लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह बेस्ट होने वाला है।
सरकारी कंपनी के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 1999 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। दो हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले इस प्लान में करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत तो दी है लेकिन इसने जियो, एयरटेल और वीआई की परेशानी बढ़ा दी है। अगर आप इस प्लान को आज खरीदते हैं तो इसके बाद आपको अगला रिचार्ज प्लान सीधे 2026 में ही कराना पड़ेगा।
सालभर डेटा की नहीं होगी कमी
BSNL अपने करोड़ों यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 365 दिनों तक सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आपको पूरे साल कॉलिंग के लिए कोई और प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप डेटा अधिक इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको यह रिचार्ज प्लान पसंद आने वाला है। बीएसएनएल ग्राहकों को इस पैक में कुल 600GB डेटा उपलब्ध करा रहा है।
प्लान में मिलेंगे एडिशनल बेनिफिट्स
फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ साथ जियो, एयरटेल और वीआई की तरह इसमें भी आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। इतना ही नहीं सरकारी कंपनी ग्राहकों को कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है। आपको प्लान में 30 दिनों के लिए Eros Now और 30 दिनों के लिए Lokdhun का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Nothing Phone 3 में मिल सकता है iPhone की तरह का एक्शन बटन, भारत में जल्द देगा दस्तक