Online Food Orders: रात 1 बजे बाद नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना… चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने लगाई पाबंदी

Online Food Orders: रात 1 बजे बाद नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना… चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने लगाई पाबंदी


छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने देर रात जोमाटो, स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर रोक लगा दी है। दरअसल, देर रात की पेट्रोलिंग में पुलिस को कई चाकूबाज ऐसे मिले, जिन्होंने ऑनलाइन चाकू खरीदे थे। इन पर लगाम लगाने के लिए बुलाई गई बैठक में ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 10:34:11 AM (IST)

Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 10:40:32 AM (IST)

Online Food Orders: रात 1 बजे बाद नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना… चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने लगाई पाबंदी
रायपुर पुलिस के इस फैसले से उन लोगों और स्टूडेंट्स को परेशानी होगी, जो रात में खाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी के भरोसे रहते हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने ली डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक
  2. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के अधिकारी भी बैठक में रहे मौजूद
  3. पुलिस को देना होगी ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों की सूचना

नईदुनिया, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात एक बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मिलेगा। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में ऑनलाइन फूड सप्लाई के संचालक, मैनेजर, आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक में यह व्यवस्था बनाई।

साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों को भी बंद करने कहा गया है। पुलिस जांच में सहयोग करने और अपने कर्मचारियों एवं डिलीवरी ब्वॉय का वेरिफिकेशन के लिए उनकी संपूर्ण जानकारी आईडी सहित संबंधित थानों में जमा करने और आउटलेट की जानकारी देने कहा गया है।

संस्थानों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कार्य पर नहीं रखने और कार्य में रखने से पूर्व कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से चरित्र सत्यापन कराने और डिलीवरी ब्वॉय द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों के संबंध में भी जानकारी पुलिस को देने निर्देशित किया गया।

naidunia_image

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के संचालक, मैनेजर और फूड सप्लाई करने वालों की एसएसपी डा. लाल उम्मेद सिंह ने ली बैठक।- फोटो पुलिस

चाकू आते ही पुलिस को करें सूचित

  • रायपुर में आए दिन चाकूबाजों को पुलिस पकड़ रही है। पूछताछ में जानकारी आई है कि बदमाशों द्वारा ऑनलाइन चाकू मंगवाया जा रहा है। इसे देखते हुए एसएसपी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के संचालक और मैनेजर की बैठक ली गई।
  • इस दौरान कहा गया कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार का चाकू डिलीवर नहीं करना है। चाकू, नशे से संबंधित सामग्री व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को कोड के अनुसार अपने पास एकत्र कर रखने और पुलिस की उपस्थिति में खोलने कहा गया।
  • पूर्व में जिन ग्राहकों को चाकू डिलीवर किया जा चुका है, उसकी जानकारी देने निर्देशित किया गया। पुलिस का मानना है कि शातिर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के प्रमुख कार्यालयों को ई-मेल के माध्यम से चाकू, धारदार हथियार, पिस्टल जैसे दिखने वालों हथियारों और नशे से संबंधित सामग्रियों को प्रतिबंधित करने और डिलीवरी नहीं करने के निर्देश दिए गए है।

यहां भी क्लिक करें दुबलेपन की वजह से मिलते हैं ताने… ये वंडर फूड्स तेजी से बढ़ाएंगे वजन

यह भी पढ़ें – क्या आप भी रोजाना ज्यादा खाते हैं ये तीन चीजें, हो सकते हैं डायबिटीज के मरीज

अब ऑनलाइन करना होगा नल कनेक्शन का आवेदन

इस बीच, रायपुर नगर निगम से खबर है कि नल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए निगम द्वारा वेबसाइट लांच कर दी गई है, जिसमें लागिन कर लोग आसानी से नल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नागरिक https://nagarnigamprojects.in/rmc_water_conn/site/login इस लिंक में विजिट कर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद नगर निगम के कर्मचारी मौके जांच करेंगे। जांच के अनुसार लोगों को नया नल कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा।

वहीं आगामी कुछ दिनों में नल कलेक्शन प्रदान करने की पुरानी प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। लोगों को भविष्य में नल कलेक्शन प्राप्त करने के लिए आनलाइन माध्यम से आवेदन करने पड़ेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *