Hollywood Horror Films: हॉलीवुड और हॉरर के हैं दीवाने, तो आपके काम आएगी यह लिस्ट… ओटीटी पर हिंदी में आसानी से देखें
अब तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ऐसी कई ऐसी हॉरर फिल्में बन चुकी हैं, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती है। जब बात हॉरर फिल्मों की आती है, तो हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को देखना दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए शानदार पांच हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।
By Ekta Sharma
Publish Date: Sun, 04 Aug 2024 03:00:47 PM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Aug 2024 03:00:47 PM (IST)
HighLights
- हॉरर फिल्मों का लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है।
- हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के लिए इंडिया में भी दीवानगी है।
- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई ऐसी हॉरर फिल्में बन चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Hollywood Horror Films: आज के समय आप जैसा भी कंटेंट देखना है, वैसा ओटीटी या फिर ऑनलाइन मौजूद होता है। इंटरनेट पर आप हर तरह का कंटेंट देख सकते हैं और अपना टाइम पास कर सकते हैं। कोई वीकेंड हो या फिर त्योहारों की छुट्टियां हो आपको एंजॉय करना है, तो आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं।
यदि आप हॉलीवुड और हॉरर के दीवाने हैं, मतलब कि यदि आप हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की दीवाने हैं, तो हम आपके लिए आज एक लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें आपको एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्म के नाम मिलेंगे। यह फिल्में इतनी भयानक हैं कि आप अकेले बैठकर नहीं देख सकते हैं।
द एक्सोरसिस्ट (The Exorcist)
यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती है। इसे देखने के बाद आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे किरदार के चारों ओर घूमती है, जिस पर भूत का साया होता है। किरदार की मां अपनी बेटी पर से भूत का साया हटाने के लिए पादरी का सहारा लेती है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
हैलोवीन (Halloween)
हैलोवीन फिल्म भी काफी डरावनी मानी जाती है। इस फिल्म में एक आदमी नकाब पहनकर घूमता है, जिसके बारे में कोई इतिहास नहीं होता है। इस फिल्म को आप अकेले बैठकर नहीं देख सकते हैं। इसकी कहानी डरावनी होने के साथ-साथ रोमांचक और रहस्यमयी भी है। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
पैरानॉर्मल एक्टिविटी (Paranormal Activity)
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म पैरानॉर्मल एक्टिविटी की कहानी एक कपल पर आधारित है, जिन्हें अपने घर में सुपरनैचुरल पावर का एहसास होता है। कपल उस घर को छोड़ने की जगह ऐसी एक्टिविटी को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है। इन घटनाओं को देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring)
द कॉन्ज्यूरिंग फिल्म का निर्देशन जेम्स वान ने किया है। यह फिल्म कैरोलिना और रोजर पेरोन की कहानी है। फिल्म में एक फार्म हाउस होता है, जिसमें अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं। इसके बाद पैरानॉर्मल एक्टिविटी के जानकार को बुलाया जाता है। वे बताते हैं कि फार्म हाउस में बुरी आत्माएं उनके परिवार को निशाना बना रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।
द शाइनिंग (The Shining)
साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म द शाइनिंग भी बहुत ही डरावनी फिल्म है। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। आज भी इसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाती है। फिल्म की कहानी एक परिवार पर आधारित होती है, जो सर्दियों की रात में एक सुनसान होटर में ठहरने के लिए जाता है। उनके साथ कई अजीब घटनाएं होती हैं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।