Jhabua News:  अयोध्या बस्ती से पुलिस ने जब्त किए अवैध हथियार, कार्यवाही करने के लगातार निर्देश जारी

Jhabua News: अयोध्या बस्ती से पुलिस ने जब्त किए अवैध हथियार, कार्यवाही करने के लगातार निर्देश जारी

Views: 1


हथियार 12 बोर बंदूक 5 हाथ निर्मित, 315 बोर का 01 कट्टा हाथ निर्मित, 12 बोर का 01 देशी कट्टा हाथ निर्मित, एयर गन कटे नुमा 01 हाथ निर्मित है। झाबुआ थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Paras Pandey

Edited By: Paras Pandey

Publish Date: Fri, 07 Jun 2024 04:14:30 PM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Jun 2024 04:14:30 PM (IST)

Jhabua News:  अयोध्या बस्ती से पुलिस ने जब्त किए अवैध हथियार, कार्यवाही करने के लगातार निर्देश जारी
झाबुआ पुलिस ने हाथ से बने अवैध हथियार जब्त किए

नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ। पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों को जिले में हो रही। अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसी तारतम्य में घटना गुरुवार को मुखबीर कि सूचना पर से अयोध्या बस्ती झाबुआ में आरोपित के घर पर अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित के घर से अवैध हथियार मिले। आरोपित प्रकाश पुत्र रामचन्द्र गलानी निवासी टीचर्स काॅलोनी झाबुआ में हथियार जब्त किए।

naidunia_image

हथियार 12 बोर बंदूक 5 हाथ निर्मित, 315 बोर का 01 कट्टा हाथ निर्मित, 12 बोर का 01 देशी कट्टा हाथ निर्मित, एयर गन कटे नुमा 01 हाथ निर्मित है। झाबुआ थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 347,163