Jhabua News: छुट्टी लेकर अपने घर के लिए निकला रायफल मैन लापता, तलाश में जुटी आर्मी
स्वजनों के अनुसार मोहकपुरा निवासी आर्मी मैन का पता नहीं चल रहा है। वे अवकाश लेकर घर के लिए निकले थे। त्रिपुरा स्टेट रायफल अगरतला में आर्मी मैन के पद पर पदस्थ भूरे सिंह बाबर की सतना के बाद लोकेशन नहीं मिल रही है। उन्हें 12 जून को रेल से भोपाल पहुंचना था। सेना के साथ स्वजन भी उनकी तलाश कर रहे हैं।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 17 Jun 2024 06:54:06 AM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Jun 2024 06:54:06 AM (IST)
HighLights
- मप्र के झाबुआ जिले के तारखेड़ी क्षेत्र के ग्राम मोहकपुरा निवासी आर्मी मैन लापता ।
- भूरे सिंह त्रिपुरा स्टेट रायफल अगरतला में आर्मी मैन के पद पर पदस्थ हैं।
- भूरे सिंह भाबर छुट्टी पर निकले थे। उनका रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक रिजर्वेशन था।
झाबुआ। झाबुआ जिले के तारखेड़ी क्षेत्र के ग्राम मोहकपुरा में रहने वाला एक आर्मी मैन लापता हो गया है। वह त्रिपुरा स्टेट रायफल अगरतला में आर्मी मैन के पद पर पदस्थ है। उनकी बटालियन 7 बीएनटीएसआर है।
जानकारी के अनुसार भूरे सिंह भाबर 9 जून से छुट्टी पर निकले थे। अगरतला से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक का रिजर्वेशन कराया गया था। उन्हें 12 जून को भोपाल पहुंचना था, लेकिन 16 जून तक भी जब वे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने उनकी यूनिट से संपर्क किया।
यूनिट ने सर्चिंग की तो पता चला सतना तक उनकी लोकेशन क्लियर थी, लेकिन इसके बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली। संभवत: यहां से वे लापता हो गए।
इंडियन आर्मी और परिवार वाले उन्हें ढूंढने के लिए प्रयास कर रहे हैं। स्वजनों के अनुसार अगर किसी को उनके बारे में पता चलता है तो वे सूचना दें।
भूरे सिंह के भतीजे बाथु सिंह भाबर ने बताया काका (भूरेसिंह) की हाईट 6 इंच है। वे दुबले-पतले हैं और रंग सांवला है। वे काले रंग का कुर्ता पहनकर रेल में सवार हुए थे। गले में गमछा और हाथ में कड़ा पहनते हैं।